Site icon NamanBharat

ट्रोलर्स से डर कर सैफ अली खान ने बदला अपना मन, अब नहीं लिखना चाहते अपनी ऑटोबायोग्राफी

फिल्मी सितारों में सैफ अली खान का नाम तो आपने भली भाँति सुना होगा. अपनी फिल्मों या प्रोफेशनल लाइफ से चर्चित रहने वाले एक्टर सैफ अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. चाहे वह उनकी पूर्व पत्नी से तलाक हो या करीना कपूर से शादी की बात हो. फिलहाल सैफ करीना से दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं. लेकिन इसके अलावा सैफ अली खान एक बार फिर एक निजी वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला.

आपको बता दें कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी आत्मकथा लिखने का मन बना रहे थे, हालाँकि अब ऐसा लगता है कि सैफ ने अपना मन बदल दिया है. कुछ समय पहले ही उन्होंने ऑटो बायोग्राफी लिखने की घोषणा की थी तो नेटिजेंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. सैफ एक बार पहले भी ट्रोल का शिकार हो चुके हैं, जब उन्होंने कहा था कि वे भी नेपोटिज्म से पीड़ित हैं. सैफ ने कहा कि वे आत्मकथा लिखकर लोगों की गालियां सुनने के लिए बिल्कुल रेडी नहीं हैं.

सैफ अली खान की ऑटो बायोग्रफी

बात दरअसल यूँ है कि सैफ अली खान और जैकलीन फर्नाडिस एक सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और ऐक्टर अमांडा सी के पॉडकास्ट में शरीक हुए थे. इस पॉडकास्ट प्रोग्राम में सैफ ने कहा कि वे ऑटो बायोग्रफी लिखने के लिए बहुत उत्साहित थे, लेकिन अब वे इसे नहीं लिखना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘मैं वास्तव में खेद के साथ अपनी बात कहने जा रहा हूं. मुझे लगता है कि केवल सामान्य ऑडियंस नहीं, बल्कि देश में दर्शकों का एक ऐसा वर्ग है जो इस समय काफी निगेटिव है. मैं अपनी आत्मकथा लिखकर उसके साथ अपनी लाइफ की बातें शेयर नहीं कर सकता हूँ.

हिमाचल में शूटिंग कर रहे हैं एक्टर

आगे उन्होंने कहा है कि, ‘आज जब मैं टहल रहा था तो इन पेड़ों को देखकर काफी कुछ महसूस कर रहा था. सोच रहा था कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि हिमाचल में शूटिंग कर रहे हैं और वास्तव में ऐसा नहीं है. ये सब मैं अपनी किताब में बताना चाहता हूं: बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए सैफ ने बताया था कि उनकी ऑटो बायोग्राफी में परिवार, करियर, फिल्में, सक्सेस और फेल्योर के बारे में खुलकर चर्चा की जाएगी. पहले उनकी बॉयोग्राफी 2021 में पब्लिश होने वाली थी. अब लगता है कि सैफ की ऑटो बायोग्रफी के लिए लोगों को और अधिक इंतजार करना पड़ सकता है

Exit mobile version