सायरा बानो की तबीयत बिगड़ी, ICU में कराया गया एडमिट, दिलीप कुमार के जाने से लगा सदमा
सायरा बानो अपने समय के सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। सायरा बानो को लोग उनकी अदाकारी से कम और उनकी खूबसूरती के लिए ज्यादा पहचानते हैं। आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की बेगम सायरा बानो की तबीयत काफी खराब हो गई है। ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है कि दिलीप कुमार के चले जाने की वजह से सायरा बानो की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ा है।
सायरा बानो दिलीप कुमार के बिना एक पल भी नहीं रह पाती थीं। ऐसे में दिलीप कुमार साहब के चले जाने के बाद सायरा बानो का रहना बहुत मुश्किल हो रहा है। खबरों के अनुसार, सायरा बानो दिलीप साहब के चले जाने से सदमे में हैं। पिछले 3 दिनों से उन्हें हिंदुजा अस्पताल में एडमिट किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सायरा बानो का बीपी सामान्य नहीं हो रहा है और ऑक्सीजन लेवल भी कम होता जा रहा है, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है। ऐसी स्थिति में वह 3 दिन से आईसीयू में एडमिट हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि सायरा बानो को तीन-चार दिन अस्पताल में एडमिट रहना पड़ सकता है। परिवार के करीबी लोगों का ऐसा बताना है कि उनकी इस तबीयत की वजह दिलीप कुमार का चले जाना है।
आपको बता दें कि 7 जुलाई को दिलीप कुमार 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए थे। राजकीय सम्मान के साथ दिलीप कुमार को अंतिम विदाई दी गई थी। दिलीप कुमार के चले जाने के बाद सायरा बानो बिल्कुल अकेली पड़ गई हैं। दिलीप कुमार और सायरा बानो की उम्र में करीब 22 साल का फासला था। दोनों ने साल 1966 में विवाह किया था। बीते 55 सालों से वह दोनों एक-दूसरे के साथ थे।
जब दिलीप कुमार साहब का निधन हुआ था, तब उसके बाद सायरा बानो ने कहा था कि “भगवान ने मेरे जीने का कारण छीन लिया, मुझसे मेरा वजूद छीन लिया। साहब के बिना मैं कुछ भी सोच नहीं सकती हूं, प्लीज सभी दुआ करें।” अब फैंस और शुभचिंतक सायरा बानो के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस सायरा बानो के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।
आपको बता दें कि हिंदी फिल्मों की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा सायरा बानो ने महज 17 साल की आयु से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। साल 1961 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म “जंगली” से सायरा बानो ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाओं से सभी लोगों का दिल जीत लिया था। उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया था। इसके बाद साल 1968 में आई फिल्म “पड़ोसन” में उन्होंने काम किया। इस फिल्म से उन्हें अच्छी खासी लोकप्रियता मिली।
60 और 70 के दशक में अभिनेत्री सायरा बानो ने अपने बेहतरीन अभिनय के बलबूते इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली और वह सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गयीं। फिल्मों के साथ-साथ सायरा बानो दिलीप कुमार के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं थीं। सायरा बानो ने दिलीप कुमार से 11 अक्टूबर 1966 को शादी की थी। जब यह शादी हुई थी तो सायरा बानो 22 साल की थीं और दिलीप कुमार 44 साल के थे।