दिलीप कुमार के 99वें बर्थडे पर छलके सायरा बानो के आंसू, इस तरह धर्मेंद्र ने संभाला, देखें वीडियो
भारतीय सिनेमा में दिलीप कुमार एक महान लोकप्रिय अभिनेता थे और यह भारतीय सिनेमा में “ट्रेजेडी किंग” के नाम से भी मशहूर हैं परंतु आज ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे, बस बची तो है सिर्फ इनकी यादें जिन्हें याद करके उनके फैंस अपने आप को सांत्वना दे रहे हैं। दिलीप कुमार साहब ने 7 जुलाई 2021 को 98 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली। उनका गुजर जाना, एक युग के अंत होने जैसा था।
दिलीप साहब एक ऐसे कलाकार थे, जिनके दीवाने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी थे। इतना ही नहीं बल्कि कई सारे कलाकार ऐसे भी हैं जो ट्रेजेडी किंग को अपना प्रेरणास्रोत मानते थे। भले ही आज दिलीप साहब हमारे बीच में नहीं रहे परंतु उनकी यादें लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं।
11 दिसंबर को दिलीप साहब की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर सुभाष घई के विसलिंग वुड्स इंस्टिट्यूट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सायरा बानो, सुभाष घई, धर्मेंद्र समेत कई लोगों ने ट्रेजेडी किंग को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इस दौरान दिलीप साहब को याद करते हुए सायरा बानो बहुत भावुक हो गई थीं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर कार्यक्रम के वीडियोस साझा किए गए हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि सायरा बानो दिलीप साहब को याद करते हुए बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे। वीडियो में सायरा बानो अपने आंसू पोछते हुए नजर आ रही हैं। दिलीप साहब की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सायरा बानो अपने आंसू नहीं रोक पाईं और वह उन्हें याद कर रोने लगीं।
वहीं पर मौजूद सुभाष घई और धर्मेंद्र ने सायरा बानो को संभाला था। सोशल मीडिया पर जो कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया गया है उनमें से एक अन्य वीडियो में सायरा बानो दिलीप कुमार के हैंडप्रिंट फ्रेम को चूमती हुई नजर आईं और उन्होंने इस फ्रेम के साथ फोटो भी खिंचवाई।
आपको बता दें कि सायरा बानो और दिलीप कुमार ने एक दूसरे के साथ 55 साल गुजारे थे। शादी के बाद उनकी कोई भी औलाद नहीं हुई परंतु इसकी वजह से दोनों के बीच प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ। एक-दूसरे में ही इन दोनों ने अपने सारी खुशियां प्राप्त कर ली थी। सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। शादी से पहले दोनों सगीना, बैराग, गोपी फिल्म में साथ नजर आए थे।
सायरा बानो ने एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप साहब को याद करते हुए यह कहा कि “मैं दुआ करती हूं, याद करती हूं और मैं बहुत शांत रहना चाहती हूं। मैं जुहू गार्डन (जुहू कब्रिस्तान) जहां उन्हें दफनाया गया है, वहां जाना चाहती हूं। सायरा बानो ने दिलीप साहब के साथ बिताए उनके जन्मदिन के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि “घर फूलों से भरा रहता था। ऐसे भी वक्त थे कि फूलों के गुलदस्ते पूरे जमीन पर फैले होते थे। हर कदम पर और घर के हर कोने में और हमारे पास जगह ही नहीं बची थी। इतना शानदार हुआ करता था। लोग उन्हें इतना प्यार करते थे। वह आज भी हैं।”
सायरा बानो ने आगे यह कहा कि “मुझे यकीन है, दिलीप साहब मेरा हाथ थामे मेरे साथ साथ चलते हैं। वह वहीं है, मैं यही सोचती हूं और ऐसे ही जीना चाहती हूं। उनके बिना जिंदगी की कल्पना करना मेरे लिए नामुमकिन है। हमारे साथ के 55-56 साल हो गए। हर शादी में उतार-चढ़ाव होता है, पर हमने एक साथ बेहतरीन समय बिताया।” सायरा बानो ने आगे कहा कि “उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। मेरी खुशकिस्मती थी कि मैं उनके साथ जिंदगी शेयर कर पाई। मैं उन्हें हमेशा सहेज कर रखूंगी। वह मेरे लिए हमेशा जिंदा रहेंगे।”