दुखद : नही रहे दिग्गज अभिनेता सलीम गौस , हर्ट अटैक के वजह से 70 साल की उम्र में एक्टर ने ली अपनी अंतिम सांस
टीवी सीरियल ‘भारत एक खोज’ और ‘सरदारी बेगम‘ और ‘सोल्जर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाने वाले जाने-माने अभिनेता सलीम गौस बीते गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए|
बता दें वेटरन एक्टर सलीम गौस सीने में दर्द की शिकायत के चलते मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था और वही गुरुवार की रात सलीम गौस की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद गुरुवार की सुबह अभिनेता ने 70 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए| अभिनेता सलीम गौस के गुजर जाने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है| अभिनेता सलीम गौस के निधन की जानकारी उनकी पत्नी अनीता सलीम ने दी है|
थिएटर निर्देशक सलीम गौस ने टीवी और सिनेमा में एक्टिंग का हुनर दिखाया
अभिनेता सलीम गौस का जन्म 10 जनवरी 1952 में चेन्नई में हुआ था और वही 70 साल की उम्र में बीते 28 अप्रैल 2022 को सलीम गौस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए|सलीम गौस की पत्नी ने अनीता सलीम ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने पति के गुजर जाने की पुष्टि की है और उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बुधवार की रात सलीम गौस के सीने में दर्द का अनुभव हुआ था जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था और गुरुवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह गए|
सलीम गौस की पत्नी ने कहा कि वो शोक से बेहद नफरत करते थे और वह चाहते थे कि उनकी जिंदगी चलती रहे| उन्हें किसी भी तरह का कष्ट नहीं हुआ और ना ही वह किसी के ऊपर निर्भर रहना चाहते थे वह बहुत ही स्वाभिमान व्यक्ति थे| अनीता सलीम ने कहा कि मेरे पति एक बहुमुखी अभिनेता, मार्शल कलाकार, एक निर्देशक और रसोई में एक प्यारे से रसोईया भी थे|
सलीम गौस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम था और इन्होंने फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरने से पहले टीवी इंडस्ट्री में काम किया करते थे| अभिनय के साथ-साथ सलीम डबिंग का भी काम किया करते थे और उन्हें कई भाषाओं की जानकारी थी और इसी वजह से उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया था| अभिनेता सलीम गौस को सबसे ज्यादा पापुलैरिटी श्याम बेनेगल का शो ‘भारत एक खोज’ से हासिल हुई थी और इसके अलावा सलीम गौस धारावाहिक वागले की दुनिया में भी नजर आए है |
इन मूवीज में नजर आए सलीम गौस
छोटे पर्दे पर कई सीरियल में काम करने के बाद सलीम गौस की पापुलैरिटी मैं धीरे-धीरे इजाफा होने लगा और उन्होंने भारत एक खोज, सुबह ,ये जो है जिंदगी,एक्स जोन और संविधान जैसे कई धारावाहिकों में काम करके अपनी अदायगी से सभी का दिल जीत लिया था|
वही टीवी सीरियल में काम करने के बाद सलीम गौस ने साल 1978 में फिल्म स्वर्ग नरक से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद इन्होंने अपने फिल्मी करियर में चरखा, सारांश और मोहन जोशी जाहिर हो,त्रिकाल, अघाट, और द्रोही जैसी कई फिल्मों में काम किया है| हिंदी फिल्मों के अलावा सलीम गौस ने कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर भी काम किया है जिसमें द परफेक्ट मडर, द डिसीवर्स,किम ,गेटिंग पर्सनल और द महाराजा डॉक्टर जैसे कई शो शामिल है|