सोशल मीडिया पर छलका सामंथा रूथ प्रभु का दर्द, लिखा- “मेरा अफ़ेयर था, मैंने गर्भपात भी करवाया पर…”

साउथ इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री सामंथा कुछ टाइम से न्यूज की हेडलाइन बनी हुई है. अभिनेता नागा चैतन्‍य से विवाह तोड़ने के फैसले के बाद सामंथा पर तलाक के कारणों को लेकर उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं एक्‍ट्रेस सामंथा ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट की स्‍टोरी पर अपना दर्द बताते हुए चुप्‍पी तोड़ी है. पति चैतन्य से तलाक लेने के बाद उस पर मानसिक एवं व्यक्तिगत हमले किए जा रहे है. लेकिन इसके बावजूद भी वह अपनी हिम्मत नही हारी है और अफवाह फैलने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे रही है. बाते दे जब से सामंथा ने चैतन्य से तलाक लेने की घोषणा की है तब से इन पर काफी झूठे इल्जाम लगाए जा रहे है. और अफवाहें की माने तो उनका किसी से अफेयर है, वो बच्‍चा नहीं चाहती हैं इसी तरह के विभिन आरोप लगाए गए.

सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना दुःख शेयर करते हुए एक नोट जारी किया है. अपने इस नोट में सामंथा ने उन लोगों के बारे में बात की है जो उन पर ताने कस रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने शादी के बाद अब अबॉर्शन कराया है. और वह कभी किसी बच्चे को जन्म देना ही नहीं चाहती यही उनके तलाक का प्रमुख कारण है. सामंथा ने लिखते हुए उनको धन्यवाद किया जिन्होंने- व्यक्तिगत संकट में भावानात्‍क, गहरी सहानुभूति, चिंता दिखाने और झूठी फैलाई जा रही कहानियों के खिलाफ मेरा बचाव किया.

सामंथा ने इसी स्टोरी में आगे लिखा, “वे लोग कहते हैं कि मेरे नाजायज़ अफेयर्स थे, मुझे कभी बच्चे भी नहीं चाहिए थे, कि मैं एक घटिया औरत हूं और अब मेरा गर्भपात हो गया है. तलाक खुद ही एक बहुत दर्दनाक प्रतिक्रिया है मुझे इससे उभरने का समय दिया जाए. . मुझ पर व्यक्तिगत रूप से यह हमला काफी बार हुआ है. लेकिन मैं आप सभी से यह वादा करती हूं की मैं अपने साथ ऐसा कभी नहीं होने दूंगी कि आप अपनी गंदी सोच और बातों से मुझे तोड़ दो.”

8 अक्टूबर को सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी यह लेख डॉक्टर फरीदी ने लिखा था. इस लेख में डॉक्टर फरीदी ने बताया है कि यदि महिला अपने लिए कोई फैसला लेती है तो किस तरह उसको खुद की आलोचनाओं और उसके फैसले पर उठाए गए सवालों का सामना करना पड़ता है. जबकि पुरुषों के साथ का व्यव्हार एक दम विपरीत होता है. यह हमारे समाज में दोहरी सोच वालो पर भी प्रकाश डालता है. इस पोस्‍ट में लिखा. हमारे समाज में पुरुषों और औरतों को एक जैसी कोई समानता नहीं मिली है.यह पुरुष प्रधान समाज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

जानकारी के लिए बता दें नागा चैतन्य और सामंथा ने गोवा में शादी की थी यह शादी इन्होंने ने 7 अक्टूबर 2017 में रचाई थी.शादी में इन्होने करोड़ों रुपए खर्च किए थे, लेकिन जब एलुमनी के तौर पर नागा चैतन्य ने समंथा को 200 करोड़ रुपए देने चाहे तो उन्होंने गुस्सा करते हुए इसे लेने से साफ मना कर दिया.सामंथा को इस सीरीज के लिए लिए एक अवार्ड भी मिला था.