साढ़े 3 फीट के रेहान और 3 फीट की तहसीन के घर गूंजी किलकारी, स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म
शादी के बाद हर महिला यही चाहती है कि वह जल्द से जल्द मां बने। महिला के लिए जीवन में मां बनने का सुख उसके लिए सबसे यादगार पल होता है। 9 महीने अपने गर्भ में रखने के पश्चात जब एक नए जीवन को इस दुनिया में लाया जाता है, तो उसकी खुशी ही अलग होती है। इसी बीच यूपी के संभल में 3 फीट की मां ने एकदम स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों एकदम स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
जी हां, साढ़े 3 फीट के रेहान और 3 फीट की तहसीन की शादी के एक साल बाद घर में किलकारी गूंजी है। 3 फीट की तहसीन ने बेटी को जन्म दिया है। बच्ची के जन्म से दंपति की खुशी का ठिकाना नहीं है। साढ़े तीन फीट के रेहान और तीन फीट की तहसीन का एक साल पहले ही निगाह हुआ था और अब दंपति के घर एक नन्हा मेहमान आया है।
3 फीट की महिला ने दिया बच्ची को जन्म
दरअसल, साढ़े तीन फिट के पति और तीन फिट की पत्नी के घर किलकारी गूंजने का यह मामला संभल के कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला चमन सराय का है। मोहल्ला निवासी रेहान जुबैरी ने 40 साल की उम्र होने तक अपनी शादी होने का इंतजार किया और साल 2021 में जनपद रामपुर के कस्बा शाहबाद निवासी तहसीन जहाँ से उनका निगाह हो गया। तीन फीट की तहसीन जहाँ ने नवजात शिशु को जन्म दिया है।
तहसीन ने बुधवार को प्यारी सी बेटी को अस्पताल में जन्म दिया। डॉक्टरों का ऐसा कहना है कि जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अस्पताल के डॉक्टर इसरार खान के अनुसार, ऐसा केस हजारों में से एक होता है।
अस्पताल में बांटी मिठाई
माता-पिता बनने की खुशी रेहान और तहसीन के चेहरे पर साफ दिख रही थी। पिता रेहान ने इस मौके पर पूरे अस्पताल में मिठाई बांटी। वहीं अब इस कपल को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। परिवार वाले नए मेहमान के आने से बेहद खुश हैं। पिता रेहान ने बताया कि जब से मेरी बेटी पैदा हुई है, मुझे बधाई के कई फोन आ रहे हैं। इसके साथ ही अस्पताल में भी इस जोड़े को चाहने वालों का आना-जाना शुरू हो गया है। अस्पताल में पहुंचकर लोग इस जोड़े को बधाई दे रहे हैं।
बच्ची के जन्म के बाद अस्पताल का स्टाफ भी काफी खुश नजर आया। बच्ची के जन्म की खबर से उनके रिश्तेदार और आसपास के लोग बेहद खुश हैं और उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। तहसीन ने बेटी को जन्म दिया तो रेहान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसका कहना है कि तहसीन के मिलने से उसकी जिंदगी खुशियों से भर गई। अब बेटी मिली है तो खुशी दोगुनी हो गई। उसने कहा कि ऊपर वाले ने उसके सारे सपने साकार कर दिए। पहले पत्नी मिली तो अब पिता बनना भी नसीब हो गया।
वहीं बेटी के जन्म से खुश रेहान ने अपना दर्द भी बयां किया। उन्होंने कहा था कि जब वह घर से निकलते थे, तो लोग हंसी उड़ाते थे और कहते थे कि मेरी शादी नहीं होगी। इसके साथ काम भी नहीं देते थे। ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूं कि मेरी शादी हो गई और एक बेटी भी पैदा हो गई।