फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद सना खान ने शेयर किया Video, मगर चेहरे पर मेकअप ने बनाया ट्रोल का शिकार
बॉलीवुड में पिछले काफी समय से एक्ट्रेस सना खान लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. इसका कारण आए दिन उनके द्वारा शेयर किए गए फ़ोटोज़ और विडियो ही हैं. बता दें कि सलमान खान की यह अभिनेत्री एक समय में बिग बॉस की रनर-अप बन कर उभरी थीं. लेकिन बीते कुछ दिनों में सना खान ने कुछ ऐसा अनाउंस कर दिया था कि वह रातोंरात चर्चा का विषय बन गईं थी. दरअसल एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री त्यागने और मुस्लिम धर्म की राह पर चलने का फैसला ले लिया था. हालाँकि उनके इस फैसले ने सोशल मीडिया पर लोगों के खूब कमेंट भी बटोरे थे. लेकिन अब उनके द्वारा शेयर किए गए एक लेटेस्ट विडियो ने उन्हें ट्रोलस का शिकार बना दिया है. आईये जानते हैं आखिर क्यों…
बता दें कि बीते दिनों सना खान ने इस्लाम धर्म को लेकर बातचीत वाला एक विडियो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया है. इस विडियो पर फैन्स के रिएक्शन भी जमकर बरसते देखने को मिल रहे हैं. विडियो में जहाँ एक तरफ सना पूरी तरह से मुल्सिम पहरावे में दिखाई दे रही हैं, तो वहीँ दूसरी और उनके चेहरे पर किया हुआ मेकअप उन्हें ट्रोलर्स के घेरे में ला कर खड़ा कर रहा है. विडियो में मेकअप वाली सना खान प्रिंटेड दुप्पटे में दिखाई दे रही हैं परन्तु उनका मेकअप करना कहीं न कहीं उनके फैन्स को खटक रहा है. ऐसे में लोग उन्हें कुरआन ठीक से पढ़ने की सालाह दे रहे हैं.
गौरतलब है कि सना खान का यह विडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसमें लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट्स के ज़रिए सामने रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या हमारा कुरआन मेकअप की अनुमति दे रहा है?” बता दें कि जहाँ कुछ लोग सना खान के मेकअप का मजाक उड़ा रहे हैं, तो वहीँ कुछ लोग उनके विडियो की तारीफों के पुल बांधते भी देखे जा सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही सना खान ने एक पोस्ट के ज़रिए कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. उन्होंने लिखा था, “यह लाइफ मरने के बाद वाली जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए मिली है और वह इसी सूरत में बेहतर बन सकती है, जब बाँदा पैदा करने वाले अल्लाह के हुकुम के अनुसार अपनी जिंदगी व्यती करे और दौलत-शौहरत को त्याग दे. बल्कि इंसानियत की राह पर चलते हुए जरुरतमंदों की खिदमत करे. मैं यह ऐलान करती हूँ कि अब मैं गुनाह की दुनिया छोड़ कर और शोबिज छोड़ कर इंसानियत की खिदमत के रास्ते पर चलूंगी और अल्लाह के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा रखूंगी.”