‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतियोगी और अभिनेत्री सना खान ने अपने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन, फिर भी वह आए दिन किसी ना किसी कारण अक्सर सुर्खियों में रहती है. बेशक वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन अपनी हर गतिविधि को अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं. उन्होंने बीते वर्ष 20 नवंबर को सूरत के व्यवसायी मुफ्ती अनस सैयद के साथ अपनी शादी की घोषणा कर अपने फैंसको हैरान कर दिया था. इन दिनों अभिनेत्री पति अनस सैयद के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं और खूब एन्जॉय भी कर रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने मालदीव से कई तस्वीरें और वीडियो साझा कि हैं जोकि सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. वहीं, वीडियो में उन्हें एयरपोर्ट पर नमाज अदा करते हुए भी देखा जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने मालदीव वेकेशन का एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने मालदीव वेकेशंस की एक्सपेक्टेशन और रियलिटी में फर्क बताया है. यह वो वीडियो है जिससे वह पानी में गोते खाती नजर आ रही हैं. सना खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. इसमें वह मालदीव के सुहावने मौसम में स्विमिंग पूल में प्लास्टिक की बत्तख पर बैठकर मस्ती कर रही हैं.
सना खान की वीडियो में पति अनस की आवाज आती है, वो पूछते हैं ‘क्या आप मजाक कर रही हैं?’, इस सवाल के जवाब में सना जोर से उछलती हैं और ‘हां’ कहती हैं. सना ने इतनी जोर से छलांग लगाई कि अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में गिर गईं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए सना ने कमेंट में लिखा, ‘मेरे गिरने का वक्त देखिए. बहुत तेज हवा है इसलिए संतुलन बनाए रखना बहुत मुश्किल है.’
सना कहां ने 50 से भी ज्यादा हिट शो में काम किया है और लाखों दर्शको के दिल में जगह बनाई है. लेकिन उन्हें असली पहचान छोटे पर्दे पर कलर्स के बहुचर्चित-और विवादित शो बिग बॉस से मिली. इस शो में वो राजीव पॉल और विशाल के साथ इश्क फरमाती हुई नजर आयीं थीं. हालांकि इन सब के बावजूद वो शो की सेमीफइनलिस्ट रही थीं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, मैं बिग बॉस के घर के अंदर सबसे छोटी थी, मैने वंहा कोई गेम नहीं खेला, जो था सब सच था. मुझे ख़ुशी हैं कि मैं टॉप थ्री तक पहुंच सकी.