खुद से 21 साल छोटी मान्यता को दिल हार बैठे थे ‘खलनायक’ संजय दत्त, जानिए कैसे शुरू हुई थी इनकी प्रेम कहानी

हिंदी सिनेमा जगत के खलनायक यानी कि संजय दत्त को तो आप सब लोग जानते ही होंगे. उन्होंने कई सुपरहिट मूवीस में दमदार अदाकारी दिखाकर लाखों लोगों के दिलों पर अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी. बता दे संजय दत्त जीतना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में छाए रहे उतना ही इनका निजी जीवन भी विवादों से घिरा हुआ था. उनके निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी. अब यह अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ खुशी खुशी अपनी जिंदगी बिता रही हैं. बता दें संजय दत्त और मान्यता दत्त को हिंदी सिनेमा जगत के पावर कपल भी माना जाता है. मान्यता दत्त अपनी जिंदगी के 42 साल पूरे कर चुकी हैं. आज हम आपको मान्यता दत्त के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पहले पता होगा.

बतादे मान्यता दत्त हिंदी सिनेमा जगत में अपना करियर बनाना चाहती थी लेकिन किसी फिल्मों में काम ना मिलने के कारण उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मान्यता दत्त को मूवी ‘लवर्स लाइक अस’ में अपने एक्टिंग की झलक दिखाने का मौका मिला. बता दे इस मूवी के राइट्स संजय दत्त ने 20 लाख रुपए में खरीद रखे थे.

गौरतलब है कि इस मूवी के दौरान ही मान्यता और संजय दत्त की पहली मुलाकात हुई. बता दे संजय दत्त और मान्यता की उम्र में काफी बड़ा फासला है संजय दत्त मान्यता से 21 साल बड़े हैं. लेकिन दोनों का प्यार इतना सच्चा था कि इसके बीच में कभी भी उम्र की दीवारें नहीं आई. जिसके बाद का पर ले 7 फरवरी 2008 में एक दूसरे के साथ विवाह रचा लिया. जहां शादी के वक्त मान्यता था कि उम्र 29 साल की तो वही संजय दत्त अपनी जिंदगी के 50 साल पूरे कर चुके थे.

शादी हो जाने के बाद संजय दत्त और मान्यता दो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने. शरान और इकरा इस जोड़ी के बच्चों का नाम है. बता दे यह जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आए दिन अपने परिवार से जुड़ी कोई ना कोई जानकारियां फोटोस अपने फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं. बता दे मान्यता दत्त ना केवल अभिनेता के घर को बड़े ही अच्छे से संभाले हुए हैं बल्कि वह उनके प्रोडक्शन हाउस की भी सीईओ हैं.

जानकारी के लिए बता दें मान्यता दत्त का जन्म 22 जुलाई सन 1978 में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. बता दे संजय दत्त से शादी करने से पहले मान्यता का नाम दिलनवाज शेख था. और और उनकी परवरिश दुबई में हुई थी हिंदी सिनेमा जगत में मान्यता को सारा खान के नाम से जाना जाता था. इस अभिनेत्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में आई मूवी ‘देशद्रोही’ से की थी. बता दे मान्यता को प्रकाश झा ने स्क्रीन नाम मान्यता दिया था. लेकिन जब मान्यता दत्त के पिता का निधन हुआ तो उनकी स्टार बनने की चाह भी उनके पिता के साथ ही चली गई. आज यह अभिनेत्री अपने पति और अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही हैं.