बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने इस साल अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली मनाई. इसी मौके पर उन्होंने अपनी तस्वीर पत्नी मान्यता दत्त और दोनों बच्चों के साथ इंटरनेट पर पोस्ट की है. उनकी फोटो को काफी ज़्यादा लाइक और कमेंट मिल रहे है. एक्टर ने अपने फैमिली और रिश्तेदारों के साथ जमकर दिवाली का जश्न मनाया. संजू बाबा की फोटो सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो रही हैं. एक्टर अक्षय कुमार और संजय दत्त की पत्नी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिल कमेंट किया और विश किया.संजय दत्त ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर भी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उनके साथ पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों इकरा और शाहरान नजर आ रहे हैं.
संजय दत्त ने दिवाली की फोटो शेयर किया है इसके साथ साथ प्यारा सा कैप्शन लिखा है. वे परिवार के साथ दीवाली माना पाए इसलिए उन्होंने आभार जताया है. संजय दत्त ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘परिवार के साथ सेलिब्रेशन से बेहतर कुछ नहीं होता है. आप सभी समृद्ध और सुरक्षित दिवाली और नया साल की शुभकामनाएं.’
संजय दत्त के दिवाली के जश्न में साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल भी शामिल हुए. आपको बता दें कि दृश्यम 2 की शूटिंग खत्म करने के बाद मोहनलाल दुबई के लिए रवाना हो गए और संजय दत्त और उनके परिवार के साथ दिवाली मनाई. मोहनलाल और संजय दत्त काफी करीबी दोस्त हैं और दोनों कभी भी एक-दूसरे से मिलने का मौका नहीं गवाते है.बता दें कि दृश्यम 2 की शूटिंग खत्म करने के बाद दोस्त मोहनलाल दुबई के लिए रवाना हो गए और संजय दत्त और उनके परिवार के साथ ही दिवाली मनाई.
आपको बता दें संजय दत्त दो महीने पहले फेफड़ों के कैंसर की बीमारी से ग्रसित है. संजय दत्त को अगस्त में पता चला कि उन्हें कैंसर है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मुंबई में ही इलाज शुरू करवा दिया. अब संजय दत्त ने इस बीमारी से जंग जीत ली है. बीते दिनों एक्टर ने खुद इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने अपने फैंस फैमिली और रिश्तेदारों को धन्यवाद दिया था.
फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त फिल्म “केजीएफः चैप्टर 2” में नजर आने वाले है. संजय दत्त ने अपनी फिल्म केजीएफ 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. अपनी फिल्मों के चलते एक्टर ने अपना वजन कम किया है. इस फिल्म में यश लीड रोल में हैं और रवीना टंडन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी. वहीं, मोहनलाल डायरेक्टर बी उन्नीकृष्णन के साथ 23 नवंबर से फिल्म में काम शुरू करेंगे. संजय दत्त 61 साल के भी उम्र में एक के बाद एक फिल्म किए जा रहे है ,कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर भी फिल्मों में सक्रिय रहना और फिट रहना बहुत लोगों के लिए प्रेरणा है.