Site icon NamanBharat

मां नरगिस की पुण्यतिथि पर नम हुईं संजय दत्त की आंखें, पोस्ट शेयर कर लिखा- आपको हर दिन बहुत याद करता हूं मां

संजय दत्त हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। संजय दत्त का नाता बॉलीवुड से खानदानी है। इनके माता-पिता भी बहुत ही अच्छे अभिनेता और अभिनेत्री थे, जिनका नाम और काम आज तक याद किया जाता है।

संजय दत्त हिंदी सिनेमा के स्टार दिवंगत कपल सुनील दत्त और नरगिस दत्त के इकलौते बेटे हैं। संजय दत्त के सिर से माता-पिता का साया बरसो पहले ही हट चुका है। हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक रह चुकीं नरगिस दत्त की डेथ एनिवर्सरी 3 मई को है। नरगिस दत्त की पुण्यतिथि पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

वहीं मां की डेथ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने अपनी मां को याद करते हुए उनके नाम एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। संजय दत्त ने मां नरगिस दत्त की पुण्यतिथि के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर उनका एक कोलाज बनाकर शेयर किया है। इसके साथ ही अभिनेता ने बेहद इमोशनल नोट लिखा है।

संजय दत्त ने मां नरगिस को किया याद

दरअसल, संजय दत्त ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है। यह सभी तस्वीरें नरगिस दत्त की फिल्मों की हैं, जिसमें वह अलग-अलग किरदार में नजर आ रही हैं। संजय दत्त ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “कोई भी ऐसा पल नहीं होता जब मुझे आपकी याद नहीं आती। मां आप मेरी जिंदगी का आधार हो और मेरी आत्मा की शक्ति हो। काश मेरी पत्नी और बच्चे भी आपसे मिले होते और आपका प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिला होता। मैं आपको आज और हर दिन बहुत याद करता हूं।”

संजय दत्त के द्वारा शेयर की गई यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर मुन्ना भाई अंदाज में कमेंट करते हुए यह लिखा कि “बाबा टेंशन नहीं लेने का, मां हमेशा अपुन के साथ है, बोले तो अपने दिल में है। वो वहां से सब कुछ देखती है।” वहीं इस पोस्ट पर संजय दत्त के फैंस भी काफी भावुक हो गए हैं और वह दिग्गज एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कैंसर की बीमारी से हुआ था नरगिस का निधन

आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक नरगिस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1935 में आई फिल्म “तलाश-ए-हक” से की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। शोहरत की बुलंदियों पर बैठी एक्ट्रेस नरगिस ने 11 मार्च 1958 को सुनील दत्त संग शादी कर घर बसाया और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। शादी के बाद नरगिस और सुनील दत्त को बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हुए।

वहीं कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बाद नरगिस ने 3 मई 1981 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में नरगिस ने अपनी अंतिम सांस ली। संजय दत्त की पहली फिल्म “रॉकी” की रिलीज से 4 दिन पहले ही नरगिस इस दुनिया को छोड़ कर चली गई थीं।

 

 

 

Exit mobile version