संजय दत्त को तीसरा नहीं बल्कि चौथी स्टेज का है लंग्स कैंसर, अमेरिका में होगा इलाज
बॉलीवुड के लिए यह साल सबसे मनहूस साल साबित हो रहा है. पहले इरफ़ान खान, ऋषि कपूर और सुशांत जैसे सितारों का दुनिया छोड़ कर जाना हो या फिर बिग बी का कोरोना पॉजिटिव मिलना, बॉलीवुड में एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है. हाल ही में एक्टर संजय दत्त के कैंसर होने की बात सामने आई थी जिसके बाद एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में हडकंप मच गया था. बताया जा रहा था कि संजू बाबा को तीसरी स्टेज का लंग्स कैंसर है. लेकिन अब जो खबर सामने आई है, वह काफी दुखद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय दत्त को तीसरा नहीं बल्कि चौथी स्टे का लंग्स कैंसर है.
मिली जानकारी के अनुसार एक्टर संजय दत्त की फ्लूइड रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा था. ऐसे में अब वह रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है. डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें अब चौथे स्टेज का कैंसर है जोकि काफी खतरनाक स्टेज भी मानी जाती है. इस रिपोर्ट में मालूम हुआ कि अभिनेता के शरीर में ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम है. ऐसे में शरीर फेफड़ों में अधिक फ्लूइड जमा होने के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था. हालाँकि इसका कारण पहले कोरोना वायरस समझा जा रहा था. लेकिन अब कैंसर का मिलना दत्त परिवार के लिए निराशाजनक खबर बन कर उभरा है. फ्लूइड सैंपल की रिपोर्ट् ने यह साबित कर दिया है कि वह चौथी स्टेज के फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजय दत्त ने अपनी बिमारी की बात को सोशल मीडिया पर फैन्स से साझा किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा था कि, “दोस्तों मुझे मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ रहा है. मेरे दोस्त और परिवार वाले मेरे साथ हैं. ऐसे में मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूँ कि आप लोग मेरी चिंता ना करें. साथ ही अनावश्यक रूप से किसी तरह की कोई अटकल न लगाएं. आपके प्यार और प्रार्थनाओं के साथ मैं बहुत जल्द वापिस आ जाऊंगा.”
बताया जा रहा है कि संजय दत्त का इलाज अमेरिका में किया जाएगा. एक्टर की पत्नी मान्यता दत्त भी उनके ठीक होने की कामना कर रही हैं. वहीँ फैन्स और सभी बड़े बॉलीवुड सितारे संजय दत्त के जल्दी ठीक होने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं. मान्यता दत्त ने कहा कि अटकलों या अफवाहों पर भरोसा न करें क्यूंकि संजय हमेशा से एक फाइटर साबित हुए हैं ऐसे में वह इस बार भी कैंसर की जंग जीत कर लौटेंगे.