फेमस एक्टर संजय का फिल्मों में अच्छा नाम है. ये तो सब को पता हैं कि संजय के अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव रहे ये बात खुद संजय की बायोपिक में दिखाई भी गई हैं. संजय फिल्म जगत में अपनी लक्ज़री लाइफ स्टाइल के लिए भी चर्चित है संजय एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपनी गलतियों के बारे में बोलने से डरते नहीं उन्हें कई बार अपने जैल में काटे दिनों के बारें में बताते देखा गया है. बता दें कि संजय ने फिल्मी डेब्यु 1981 में आई फिल्म “रॉकी” से किया इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. संजय ने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘धमाल’ जैसी कई कॉमेडी फिल्में भी बनाई है. सबने सोचा था कि जैल जाने के बाद उनका करियर जैसे खत्म हो जाएगा पर संजय ने एसा नहीं होने दिया और बाबा ने जैल से आने के बाद ‘पीके’, ‘डबल धमाल’, ‘भूमी’ और ‘कलंक’ जैसी कई फिल्में बनाई. जिसके कारण संजय आज भी बॉलीवुड के सबसे अधिक कमाने वाले एक्टर में आते है. उनकी आखरी फिल्म ‘सड़क 2’ थी, जोकि 1991 में आई उन्हीं की फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल बनी है.
आपको जानकारी हो कि संजय की लाइफ पर बॉलीवुड में 2018 में बायोपिक भी बनी हुई हैं, जिसमें एक्टर म रनबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल किया हैं. बता दें कि इस फिल्म के लिए रनबीर को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका हैं. दरअसल इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया हैं, जो संजय दत्त को लेकर कई हिट फिल्में बनाते आए हैं. इस फिल्म के माध्यम संजय के जीवन के कई राज पता चलते है. ‘संजु’ ने बॉक्सऑफिस में 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे.
संजय की प्राॅपर्टी
आपको बता दें कि संजय दत्त की प्राॅपर्टी का मुख्य माध्यम उनकी फिल्में और ब्रॉण्ड्स हैं. दरअसल खबरों के मुताबिक संजय की कुल नेट वर्थ ₹140 करोड़ की हैं. ₹140 का करोड़ का आकड़ा वैसे तो अन्य कलाकारों के मुकाबले कम लग रहा है, पर इसका कारण संजय की लक्ज़री लाइफ स्टाईल भी है. संजय के पास मुंबई के नरगिस रोड पर ₹46 करोड़ का एक बंगला बना हैं संजय के घर के पास की स्ट्रीट का नाम उन्हीं की माँ नरगिस के नाम पर हैं.
वहीं संजय की आलीशान लाइफ का एक और सबूत उनकी कारें भी है वे प्रिमियम कार बेंटले के ऑनर हैं. इसके अलावा भी संजय के पास कारों का बहुत अच्छा कलेक्शन मौजूद हैं. उनके पास ऑडी क्यु सेगमेन्ट समेत सभी सेगमेन्ट की कारों का कलेक्शन मौजूद हैं.
गौरतलब है कि संजय की फैमिली में उनकी पत्नी मान्यता और उनके दो बच्चें हैं. वहीं मान्यता संजु बाबा की तीसरी वाइफ हैं. दरअसल मान्यता के पहले रिचा शर्मा और मॉडल रिया पिल्लई से संजय ने शादी रचाई थी, जो 9 और 10 साल शादी चली थी. वहीं रिया से तलाक के बाद, संजय ने मान्यता से शादी रचाई थी. मान्यता और संजय 13 सालों की शादी में बेहद हैप्पी है.