आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने काम काज के चक्कर में इस कदर व्यस्त होते जा रहे है की उन्हें काम के अलावा और कुछ करने की तो मानो फुर्सत ही नहीं है और ऐसे में हम अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य खुश रहना हँसना मुस्कुराना भी भूल जाते है और जिस तरह से हमारी अच्छी सेहत के लिए खाना पानी और स्वच्छ हवा की जरूरत होती वैसे ही खुश रहना भी हमारे जीवन में उतना ही जरूरी होता है और ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट
1.भगवान – स्वर्ग में स्वागत है,
आशा है आपने अच्छा जीवन बसर किया होगा!
आदमी बोला – वो सब तो ठीक है, पर ये बताइए…
‘जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं’ वाली टीम
कौन हैंडल करता है, मुझे उससे बात करनी है…!!!
भगवान को आया चक्कर…
2.एक आदमी को रोज सपने में काली साड़ी में एक औरत दिखती थी,
उसे देखकर वो घबरा जाता था
एक दिन उसने हिम्मत करके पूछा – देवी आप कौन है?
औरत बोली- मैं धन की देवी लक्ष्मी हूँ
आदमी- फिर तो आपको गोल्डन कलर का होना चाहिये
औरत- बेटा मैं ब्लैक मनी हूँ, स्विस बैंक से आई हूं
3.राजू पड़ोसी के घर गया
तो भाभी पीने के लिये ठंडा पानी ले आयी
राजू के मुंह से अचानक निकल
पड़ा-भाभी जान लोगी क्या इतनी ठंड मे?
और भाभी हँसकर बोली–हाँ
दे दो बहुत संभाल कर रखूंगी।
4.पप्पू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुंचा तो हवलदार- क्या हुआ?
पप्पू- बीवी ने पीटा
हवलदार- क्यों?
पप्पू- उसके मम्मी-पापा हमारे घर पर आए तो उसने मुझसे कहा कि बाहर से उनके लिए कुछ ले आओ
हवलदार- तो?
पप्पू- मैं टैक्सी ले आया!
5.एक प्यार करने वाले जोड़े ने आत्महत्या करने की सोची, लड़का पहले कूद गया……
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी…
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और चिल्लाया : पता था चुड़ैल… तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने “लेडीज फर्स्ट” कहना शुरू कर दिया…!!
6.गर्लफ्रेंड अपने कंजूस बॉयफ्रेंड से बोली:- कल रात मैंने तुम्हें सपने में देखा..!!
बॉयफ्रेंड:- अच्छा! क्या सपना देखा?
गर्लफ्रेंड:- तुम एक बस में सफर कर रहे थे और अचानक बस ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह नदी में जा गिरी।
हर कोई अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए तैर रहा था, पर तुम किसी को ढूंढ रहे थे।
बॉयफ्रेंड:- मैं तुम्हें ढूंढ रहा था है ना?
गर्लफ्रेंड:- नहीं! तुम चिल्ला रहे थे, अरे कंडक्टर किधर गया? 2 रुपए लेने थे!!
7.एक महिला के पास फोन आया-
आपका बेटा हमारे पास है, 25000 लेकर आओ!
महिला – मैं पुलिस को फोन करती हूं…
फोन करने वाला – हम पुलिस ही बोल रहे हैं,
आपके बेटे का अपहरण नहीं, चालान हुआ है…!!!
8.सही बात..
कभी-कभी खुद से ऐसी चाय बन जाती है,
जिसे पीकर अहसास होता है कि…
शाहजहां पी लेता तो हाथ ही कटवा देता…!!!
9.एक बार एक परीक्षा में प्रश्न था कि
‘चुनौती किसे कहते हैं?’
तो पप्पू ने सारे पेपर को खाली छोड़कर
आखिरी पेज पर लिखा-
अगर असली मास्टर हो तो
पास करके दिखाओ…!!!
10.बीवी :- ये बन्दूक लेके दरवाजे पे क्यों खड़े हो..?
पति :- शेर का शिकार करने जा रहा हूं.
बीवी :- तो जाते क्यों नहीं..?
पति :- बहार कुत्ता खड़ा हैं..!!
11.लड़की के पास एक ब्वॉयफ्रेंड हो तो
वो सबको कहेगी- मेरे पास ब्वॉयफ्रेंड है..!
और..
लड़कों के पास 4-5 गर्लफ्रेंड हों तो
मजाल है कि वो किसी को बता दें..!!