गाँव में पली-बड़ी सपना चौधरी का घर है बेहद सिंपल, दीवारों पर लिखा है गायत्री मंत्र, देखें तस्वीरें
एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी ने बहुत ही कम उम्र में अपने डांस करियर की शुरुआत की थी. अपने पैशन को जीने वाली सपना डांस की फील्ड में ट्रेंडसेटर मानी जाती हैं. आज हम सपना आपको सपना की मेहनत की कमाई का फल दिखाने जा रहे हैं. आइए जाने उनके घर के इंटरियोर्स के बारे में.
सपना चौधरी को पूजा पाठ में बहुत रुचि है. वह भगवान में काफी आस्था है. ऐसे में उन्होंने अपने घर की दीवार पर गायत्री मंत्री लिखवाए हैं. सपने के बैक्ग्राउंड में आप इसे देख भी सकते हैं. इसके साथ ही सपना के घर के इंटीरियर की बात करें तो इसे उन्होंने शानदार झूमर और फर्नीचर से डेकोरेट किया हुआ है.
बता दें कि सपना को पेड़ पौधों और गांव जैसी हरियाली से काफी लगाव है. इसके लिए उन्होंने घर के बाहर गार्डन के साथ साथ घर के अंदर भी तमाम इंडोर प्लांट से घर को फ्रेश लुक दिया है. इस तस्वीर में भी आप सपना के घर के अंदर लगे अलग अलग तरह के पौधे देख सकते हैं.
गांव में पैदा हुई सपना की ट्रांसफॉर्मेशन कमाल है. गांव की गोरी से ग्लैमरस बेब बनने का उन्होंने लंबा सफर तय किया है. 25 सितंबर, 1990 को दिल्ली के महिपालपुर में जन्मी सपना चौधरी की ज़िंदगी बेहद उतार चढ़ाव भरी रही लेकिन उन्होंने कभी परेशानियों के आगे घुटने नहीं टेके. उन्हें बहुत आलोचना भी सेहनी पड़ती थी अपने काम से.
दरअसल सपना के सिर से पिता का साया तभी उठ गया था जब वह 18 साल की थीं. उनके पिता काफी समय से बीमार थे. वह एक सरकारी कर्मचारी थे. पिता घर चलाने वाले इकलौते सदस्य थे. उनकी मौत के बाद सपना के परिवार पर बहुत बड़ा संकट आ गया. कम उम्र में ही सपना परिवार का सहारा बनीं और उन्होंने नाच-गाकर पैसे कमाने शुरू कर दिए.
हालांकि शुरुआत में एक ऑर्केस्ट्रा में गाने लगी थीं. इसके बाद वह स्टेज पर परफॉर्म करने लग गईं. स्टेज से शुरू हुआ सफर म्यूजिक वीडियो तक जा पहुंचा और सपना सफल की सीढियां चढ़ती गईं. उनका पहला म्यूजिक एल्बम ‘सॉलिड बॉडी रे’ जबरदस्त हिट रहा और सपना के अच्छे दिन आने शुरू हो गए.
दिलचस्प बात यह है कि बाद सपना ने अपने अपीयरेंस पर भी खूब काम किया और अपने मेकओवर से सबको चौंका दिया. 2017 में वह बिग बॉस 11 में भी दिख चुकी हैं. फैन्स सपना के हर अंदाज़ के कायल हैं. चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, सपना हर तरह के आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं.
बता दे अपनी शादी की सालगिरह के दिन सपना चौधरी अपने पति वीर साहू के साथ गुड़गांव की सड़कों पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल बाटते नजर आये. सपना चौधरी ने लाइमलाइट से दूर ब्वॉयफ्रेंड वीर साहू से शादी रचा ली थी. इस शादी का पता जब चला तब सपना ने बेटे को जन्म दे दिया था.