अमेरिका के वाइट हाउस से भी सुन्दर है सैफ अली खान का पटौदी महल, देखें शानदार तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पिछले कई दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव है और आज भी हम सभी को इंटरटेन कर रहे हैं। सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को नवाब पटौदी के यहां हुआ था। सैफ अली खान एक नवाब परिवार से आते हैं। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी एक मशहूर क्रिकेटर रहे हैं। सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर भी एक जानी-मानी अभिनेत्री रही है। सैफ अली खान ने भी अपने मां के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया। शुरूआती दौर में सैफ अली खान को सफलता नहीं मिली। लेकिन अपनी मेहनत के दम पर आज वह एक बड़ा नाम बन चुके हैं। फिल्मों के अलावा सैफ अली खान कई अन्य वजह से सुर्खियों में रहे हैं तो वह है उनकी लव लाइफ।
सैफ अली खान ने अपने अभिनय की शुरुआत परम्परा (1993) से की। वह 90 के दशक में वह एकल मुख्य अभिनेता के साथ हिट फिल्मे देने में विफल रहे और उन्हें केवल ये दिल्लगी (1994), मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), कच्चे धागे (1999) और हम साथ-साथ हैं (1999) में सफलताएं मिलीं। यह 2000 का दशक था जब खान ने स्लीपर हिट, क्या कहना (2000) से शुरुआत कर एक स्थापित अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कॉमेडी-ड्रामा दिल चाहता है (2001) और कल हो ना हो (2003) के लिए कई पुरस्कार जीते। इसके बाद हम तुम (2004), परिणीता (2005), सलाम नमस्ते (2005) और तारा रम पम (2007) के साथ उन्हें बड़ी पहचान मिली।
अभिनेता ने एक हसीना थी (2004) में एक चालाक व्यवसायी, अंग्रेजी फिल्म बीइंग साइरस (2006) में एक प्रशिक्षु और ओमकारा (2006) में एक विरोधी की भूमिका निभाने के लिए खूब प्रशंसा हासिल की। लीड रोले के रूप में उनकी सबसे बड़ी हिट में रेस (2008), लव आज कल (2009), कॉकटेल (2012) और रेस 2 (2013) शामिल हैं। अभिनेता को नेटफ्लिक्स की पहली मूल भारतीय सीरीज सेक्रेड गेम्स (2018) और तन्हाजी (2020) में मुख्य प्रतिपक्षी के रूप में सराहना मिली, जो उनकी सबसे अधिक कमाई वाली रिलीज के रूप में है।
बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही सैफ अली खान को प्यार हो गया। उन्हें प्यार भी हुआ तो खुद से बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ। अमृता सिंह उम्र में सैफ अली खान से लगभग13 साल बड़ी है। शादी के बाद दोनों के घर बेटी हुई जिसका नाम सारा अली खान है। सारा अली खान आज बॉलीवुड की एक्ट्रेस में शुमार है। बेटी के बाद इब्राहिम अली खान ने जन्म लिया। बच्चे होने के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच अनबन शुरू हो गई। बाद में दोनों ने तलाक ले लिया। अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान कई सालों तक अकेले रहे। उसके बाद उनकी जिंदगी में हुई अभिनेत्री करीना कपूर की एंट्री। करीना कपूर उम्र में सैफ अली खान से 10 साल छोटी है। बावजूद इसके इन दोनों ने शादी की और आज दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।
वहीं सैफ अली खान की प्रॉपर्टी के बारे में बात करें तो सैफ की कुल नेटवर्थ 15 करोड़ डॉलर यानि करीब 1120 करोड़ रुपए है। इसके अलावा अभिनेता के पास पुश्तैनी जायदाद की भी कोई कमी नहीं है। बताया जाता है कि उनका खानदानी महल की कीमत 800 करोड़ से भी कहीं ज्यादा है। अभिनेता सालाना 30 करोड़ रुपये कमाते हैं। सैफ अली खान को भोपाल रियासत का नवाब कहा जाता है। महल के अलावा उनके पास कई और प्रॉपर्टी भी है जो देश के अन्य अन्य राज्यों में फैली हुई है।