किसी भी इंसान के जीवन में सुख और दुख दोनों का ही आना जाना लगा रहता है, वहीं यह भी सच है कि सिक कोई निश्चित समय नहीं होता है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि इंसान अगर दुख ज्यादा दिन तक झेल ले तो वो निराश हो जाता है। आज के दौर में हर इंसान व्यस्त रहता है और किसी को भी अपने काम से फुरसत नहीं है और इंसान खुद की तरफ कुछ भी ध्यान नहीं देता अर्थात अपने कार्य मे व्यस्त रहने की वजह से हम खुद का मनोरंजन भी नहीं कर पाते |
लेकिन जीवन में हंसना भी बेहद जरूरी जी क्योंकि काफी समय तक तनाव में रहने के कारण व्यक्ति के बीमारियों से घिर सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन चुनिंदे चुटकुले लेकर आये हैं जो आपके तनाव को भुलाकर खूब हंसने वाले हैं।
1.सास-बहु की लड़ाई हो गई।
ससुर ने पूछ लिया- क्या हुआ?
सास – ये हमारा द्विपक्षीय मामला है,
तुम बीच मै ज्यादा ट्रंप ना बनो…!!!
2.पप्पू अपनी प्रेमिका से कहता है-
तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे
जो रखे थे हमने पत्थर…
कमबख्त सरक कर किडनी में
वो आज पथरी बन गए हैं…
अब दर्द पहले से ज्यादा है…!!!
3.सच में आंखें भर आईं सुनकर…
पत्नी – चलिए बाहर खाना खाके आएं
पति – क्यों?
पत्नी – हफ्ते में एक दिन तो मेरा भी मन करता है कि
आपको कुछ अच्छा खिलाऊं…!!!
4.पत्नी – मैं रोज पूजा करती हूं, काश एक दिन
भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन हो जाएं!
पति – एक बार मीराबाई बन कर जहर पी ले,
फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या…
तूझे सारे भगवान नजर आ जाएंगे…!!!
5 साल का बच्चा: आई लव यू माँ। माँ: आई लव यू टू बेटा।
16 साल का लड़का: आई लव यू मॉम। माँ: सॉरी बेटा, पैसे नहीं हैं!
25 साल का लड़का: आई लव यू माँ। माँ: कौन है वो चुड़ैल ? कहां रहती है?
35 साल का आदमी: आई लव यू माँ। माँ: बेटा मैंने पहले ही बोला था, उस लड़की से शादी मत करना!
और सबसे बढ़िया.. 55 साल का आदमी: आई लव यू माँ।
माँ: बेटा, मैं किसी भी कागज़ पर साइन नहीं करूंगी!
6.शादी की पहली रात पति दरवाज़ा बंद करके अपनी पत्नी के करीब गया ।
उसका घूंघट उठाकर बोला- ‘आज से हम पति-पत्नी हैं !
घर के सभी बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देना, उनका आशीर्वाद पाना; छोटों को प्यार देना सभी के साथ अच्छा बर्ताव करना
सुबह-शाम भगवान की पूजा-पाठ करना; घर में किसी को भी कभी कोई अपशब्द मत बोलना
तभी पत्नी उठी और दरवाजा खोल कर चिल्लाई – “सब अंदर आ जाओ, सत्संग चल रहा है.”
7. माँ बच्चे से: तू पूरा साल नहीं पढता और
Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?.. …
बच्चा: क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ: इधर आ.. “कुत्ते”.
तुझे मैं बनाती हूँ “TITANIC का ड्राईवर”
8.टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”,इस मुहावरे का क्या मतलब है ?
पप्पू – ख़ुशी घर वालों से छिपकर रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
और ख़ुशी को घर से निकाल दिया अब बेचारी “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”,
टीचर बेहोश