मजेदार चुटकुले: होशियार सास ने बहु से पूछा सवाल , सास- निष्ठावान बहु का क्या मतलब होता है?
अक्सर ही ऐसा देखने को मिलता है की जब भी हमारी सेहत बिगड़ती है तब डॉक्टर्स हमे दवाओं के साथ साथ खुश रहने की भी सलाह देता है और ऐसा इसीलिए क्योंकि खुश रहकर भी हम कई तरह के बिमारियों से मुक्त रह सकते है और इसीलिए खुश रहना हमारे सेहत के लिए काफी लाभदायक है और खुश रहने से हमारे जीवन की सभी मुश्किलें दूर हो जाती है और हमे आगे बढ़ने की हिम्मत मिलती है और इसीलिये मित्रों हमे हमेशा खुश रहना चाहिये और दिल खोलकर हंसना चाहिये इसीलिये आज हम हंसाने के लिये कुछ नाये प्रकार के चुटकुले लेकर आये जिन्हे पढ़कर थोड़ी देर के लिये आप अपनी सारी समस्यायें भुलाकर हंस हंस कर लोट पोट हो जायेगें।
1.पत्नी- चलो एक खेल खेलते हैं. मैं छुपती हूं और आप मुझे ढूंढ़ना.
अगर आपने ढूंढ लिया तो मैं आपके साथ शॉपिंग करने चलूंगी.
पति- और अगर नहीं ढूंढ पाया तो?
पत्नी- ऐसा मत कहो जानू, बस दरवाज़े के पीछे ही छुपूंगी
2.लड़की- सुन जानु, गूगल मेल होता है कि फिमेल…
लड़का- बेबी फिमेल होता है…
लड़की- क्यों..
लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है…
3.लड़का (अपने दोस्त से)- यार, तेरी इतनी सारी गर्लफ्रेंड कैसे?
दोस्त ने फिलॉसफी बघारते हुए कहा- यार, मैंने एक लड़की से प्यार किया और उसने मेरा दिल तोड़ दिया।
अब दिल का हर टूटा टुकड़ा अलग-अलग लड़की से प्यार करता है।
4.प्रेमिका- तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है
मुझे क्या गिफ्ट दोगे
प्रेमी – जो तुम चाहो मेरी जान
प्रेमिका- मुझे रिंग टाहिए
प्रेमी- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है
5.आज बहुत दिनो बाद पुराने महबूब से बात हुई,
उसने पूछा……कैसे हो?
हमने कहा…..
आंखों मे चुभन, दिल में जलन,सांसें भी हैं कुछ थमी थमी सी,है सब तरफ धुआँ धुआँ,
उसने कहा …..अभी तक इश्क में हो ?
हमने कहा- नही दिल्ली में…
6.एक कवि की शादी हुई…
पहली मुलाकात में दूल्हे ने अपनी साहित्यक भाषा में अपनी
दुल्हन से बातचीत की शुरुआत कुछ इस तरह से की…
“प्रिय, आज से तुम ही मेरी कविता हो, अभिलाषा हो, भावना हो, कामना हो..”
दुल्हन ने यह सुनकर दूल्हे से कहा…
“मेरे लिए भी आज से तुम ही मेरे मुकेश हो, मितेश हो, राजेश हो, रमेश हो..”
7.कोई नया शेर सुनाओ?
पति- संगमरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को
पत्नी (खुशी से)- आगे…
पति- बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया
अब तक पति फरार है….
8.बाकी सब तो ठीक है पर ये…
लड़कियों के मोजे में अंगूठा अलग से क्यों लगाते हैं?
ये कौन सी सुविधा है जो हम पुरुषों को वंचित रखा जा रहा है…?
9.(परम ज्ञान…. बीबी हमेशा सही होती है !)
रात को कमरे का ताला खराब हो गया था। बीबी ने टार्च मुझे थमाई और खुद ताला खोलने में लग गई
काफी समय गुजर गया लेकिन ताला खुलने का नाम ही नही ले रहा था बीबी का पारा सातवें आसमान को छूने लगा।
फिर उसने टार्च पकड़ ली और मुझे कहा कि तुम कोशिश करो।
मैंने कोशिश की और ताला झट से खुल गया।
बीबी मुझ पर बरस पड़ी और कहने लगी अब पता चला? टार्च कैसे पकड़ते हैं
10.पति अपनी पत्नी से- बताओ ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’का
मतलब क्या होता है?
पत्नी : जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की हिम्मत करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है।