सावन के पहले सोमवार इन 3 चीजों में से लाएं कोई भी एक चीज, हर काम में मिलेगी सफलता
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भगवान शिव का सबसे प्रिय माह सावन माह होता है। इस माह का हर शिव भक्त को बेसब्री से इंतजार होता है बता दें कि पिछले कई दिनों से हर भक्त सावन महीने का इंतज़ार कर रहा था वहीं कल चंद्रग्रहण के खत्म होने के बाद आज के दिन से सावन का महीना शुरू हो गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी आज यानी 28 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है।
आपको बता दें कि हर शिव भक्त के लिए सावन महीने का पहला सोमवार बेहद ही खास होता है क्योंकि इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हर वो संभव प्रयास करते हैं जो हो सकता है और तो और ये भी माना जाता है कि इस माह भगवान अपने भक्त से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और उन्हें निराश नहीं होने देते हैं।
सावन माह शुरू होते ही शिव भक्तों की भीड़ मंदिर में पहुंच जाती है और हर भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। कुछ भक्त तो सावन के महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार का उपवास भी रख रहे हैं। इस सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को है। वहीं, उत्तराखंड, नेपाल और अन्य पहाड़ी इलाकों में 16 जुलाई से ही सावन शुरू हो चुका है। माना तो ये भी जाता है कि सावन के व्रत रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और कुवांरी लड़कियों को अच्छा वर मिलता है। इस बार के सावन इसीलिए भी खास है क्योंकि 19 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि सावन का महीना पूरे 30 दिन तक चलेगा।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इस साल सावन के महीने में रोटक व्रत लग रहा है। शास्त्रों के अनुसार जिस साल सावन में 5 सोमवार होते हैं, उस साल रोटक व्रत लगता है। मान्यता के अनुसार रोटक व्रत यानी 5 सोमवार व्रत रखने वालों की भगवान शिव और माता पार्वती सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में व्रत रखने वाली लड़कियों को भगवान शिव के आशीर्वाद से मनपसंद जीवनसाथी प्राप्त होता है। इस महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से पद, प्रतिष्ठा, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। वहीं आपको बता दें कि सावन माह जितना ही शुभ होता है उतना ही इन दिनों में अगर कुछ खास चीजों को घर में लेकर आते हैं तो आपके लिए ये बहुत ही शुभ होगी।
त्रिशूल :
जी हां आपको बता दें कि अगर आप सावन माह में अपने घर त्रिशूल खरीदकर लाते हैं तो ये बहुत ही शुभ होता है क्योंकि यह 3 देव 3 लोक का प्रतीक है हमेशा भगवान शिव के हाथों में रहता हैं, इतना ही नहीं माना जाता है कि सावन के पहले महीने चांदी का त्रिशूल लाने से पूरे वर्ष भगवान शिव व्यक्ति की आपदाओं से रक्षा करते है।
जल पात्र :
कहा जाता है कि जल पात्र शिव के सबसे प्रिय होता है इसलिए अगर सावन महीने में आप इसे खरीदकर घर लाते हैं तो बेहद ही शुभ माना गया है। अगर इस महीने में गंगाजल लाकर घर में रखें माह भर पूजन करें तो यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। यही नहीं बल्कि इससे घर में धन की कभी कमी नहीं होती है।
चांदी का कड़ा :
चांदी के कड़ा बेहद ही शुभ माना जाता है वहीं इस माह में इसे धारण करने से तीर्थ यात्रा विदेश यात्रा के शुभ योग बनते हैं। कुछ लोग चांदी के कड़े को फैशन के लिए पहनते हैं लेकिन वो शायद ये बात नहीं जानते होगे कि ये बेहद ही शुभ होता है।