फनी जोक्स : साइंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी.. टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा रहने के लिए कौन सी चीजें जरुरी हैं

जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली चमकी बादल गरजे जोर
की तूफानी बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला हो गया…
दुखी आदमी आसमान की तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुँच गयी

पत्नी :- जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनो में आती हूँ???
पति :-बिलकुल नही।
पत्नी :- क्यों ?
पति :- में हनुमान चालीसा पठकर
सोता हूं।

शराबी पति पीकर घर आया तो पत्‍‌नी की डांट से बचने के लिए
एक किताब खोलकर पढ़ने का नाटक करने लगा.
पत्‍‌नी- आज फिर पीकर आये हो?
पति- नहीं तो
पत्‍‌नी- तो फिर ये सूटकेस खोलकर क्या कर रहे हो?

एक आदमी ने अखबार में विज्ञापन दिया, “एक नौकर चाहिए,
तनख्वाह कुछ नहीं मिलेगा, सिर्फ भोजन मिलेगा”
किस्मत का मारा एक बेचारा पहुंच गया और पूछा कि
सर काम क्या करना होगा?
आदमी- कुछ नहीं, बस दो लोगों का सुबह और शाम का नाश्ता,
दोपहर और रात का खाना बगल वाले गुरुद्वारे के लंगर से रोज लाना है

पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो ऊपर से जरा बैग उतार देना,
मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है..
पति- हाथ छोटा पड़ गया तो क्या हुआ,
अपनी जुबान से एक बार ट्राई कर लो…उतर जाएगा
इतना कहने के बाद अब पति आईसीयू में है!!

क्लास में मैडम बोली, “इंग्लिश में my teacher पर निबंध लिखकर दिखाओ”
थोड़ी देर में एक लड़के ने खड़े होकर पूछा…
“मैडम जी छम्मकछल्लो को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?”
मैडम बेहोश…

लड़केवाले – वैसे तो हमारे लड़के में कोई कमी नहीं है,
बस हंसते हुए उसके थोड़े दांत भद्दे लगते हैं.
लड़कीवाले- कोई बात नहीं जी, शादी के बाद वैसे भी हमारी
लड़की उसे हंसना ही कहां देगी

टीचर- पप्पू तुम बताओ की इंसान और जानवर के बच्चे में क्या फर्क होता है?
पप्पू- सर गधे के बच्चा गधा ही बनता है और उल्लू का बच्चा भी उल्लू ही बनता है.
लेकिन इंसान का बच्चा गधा भी बन सकता है और उल्लू भी.
पप्पू को क्लास का मॉनिटर बना दिया गया है.

चिंटू- यार एक गड़बड़ हो गई है
गोलू- क्या हो गया भाई?
चिंटू- मेरा एक दोस्त हमेशा मुझसे कहता था कि कुछ अलग किया करो
गोलू- हां तो तुमने क्या कर दिया?
चिंटू- मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को अलग करवा दिया. अब वह मुझे बंदूक लेकर ढूंढ रहा है

पप्पू के हाथ पर लाल दाग पड़ गया.
पप्पू- डॉक्टर साहब मच्छर ने मेरे हाथ पे काट लिया.
डॉक्टर- आपको पहले कभी डेंगू से तकलीफ हुई है क्या?
पप्पू- हां एक बार हुई है.
डॉक्टर- कब?
पप्पू- बचपन में जब टीचर ने डेंगू की स्पेलिंग पूछी थी.