कोरोना काल में हर किसी का दिल जीतने वाले “सोनू सूद” की देखिए अनदेखी तस्वीरें
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने फिल्मों में विलन बनकर सभी लोगों का दिल जीत लिया परंतु असल जिंदगी में भी उन्होंने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है। कोरोना काल में गरीब और जरूरतमंदों की जो अभिनेता ने सहायता की है, उसके चलते यह गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। कोरोना महामारी के बीच सोनू सूद असल जिंदगी में भी सुपर हीरो बन चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि लोग अभिनेता को भगवान तक मानने लगे हैं। कोई सोनू सूद के नाम पर अपनी दुकान खोल रहा है तो कोई सोनू सूद की मूर्ति बनाकर मंदिर बनाना चाह रहा है। इन सभी बातों से तो यही साफ होता है कि अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल में हर किसी का दिल जीत लिया है।
आपको बता दें कि कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद का जन्मदिन 30 जुलाई को आता है। सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में हुआ था। आज हम आपको उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनको शायद ही किसी ने पहले देखा होगा।
शायद ही किसी को पता होगा कि सोनू सूद को इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त है। सोनू सूद के पिता शक्ति सागर सूद पेशे से एक एंटरप्रेन्योर थे और माता सरोज सूद एक अध्यापिका थीं। सोनू सूद ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष किया है।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सोनू सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं परंतु सोनू सूद मॉडल और प्रोड्यूसर भी हैं। सोनू सूद मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के प्रतियोगी भी रहे हैं। साल 2016, जुलाई के महीने में सोनू सूद के प्रोडक्शन हाउस शक्ति सागर प्रोडक्शंस की शुरुआत हुई थी।
आपको बता दें कि सोनू सूद की पत्नी का नाम सोनाली है। साल 1996 में सोनू सूद और सोनाली ने शादी की थी। सोनाली का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है और वह लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। सोनू सूद अक्सर ज्यादा अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत करते हैं। जब सोनू सूद इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़ रहे थे तो उसी दौरान सोनाली से उनकी मुलाकात हुई थी। सोनाली साउथ इंडियन हैं और सोनू सूद पंजाबी हैं। फैमिली मैन सोनू सूद अक्सर अपने बच्चों के साथ हॉलिडे पर जाते रहते हैं।
साल 1999 में तमिल फिल्म “कल्लाजहगर” से सोनू सूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वहीं सोनू सूद की पहली बॉलीवुड फिल्म शहीद-ए-आजम थी, जो 2002 में आई थी। इस फिल्म में सोनू सूद भगत सिंह के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में अपने किरदार से सोनू सूद में सभी को बेहद प्रभावित किया था। फिल्म “युवा” से सोनू सूद को असली पहचान मिली थी।
सोनू सूद कोरोना वायरस के बीच अपने नेक कामों की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। हर जगह उनके काम की खूब तारीफ हो रही है। शुरुआत में उन्होंने गरीब लोगों और छात्रों को घर पहुंचाया लेकिन अब इनके नेक काम बहुत आगे आ चुके हैं। यह हजारों लोगों के भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि लोगों को नौकरी भी दिलवा रहे हैं।