सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में होने वाली है एक और किरदार की मौत, जानें कौन है ये
अगर आप सीरियल देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर टीवी शो “ये है मोहब्बतें” के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। आपको बता दें कि ये सीरियल काफी लंबे समय पर स्टार प्लस पर लगातार बना हुआ है और लोग आज भी इसे काफी चाव से देखते हैं। जी हां जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार 3 दिसंबर 2013 को स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया था। वहीं ये भी बता दें कि इस सीरियल को एकता कपूर द्वारा बनाया गया था और इसकी उत्पादन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा बनाई गई है।
इस सीरयिल में दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल हैं। बताया जाता है कि इस सीरियल की कहानी थोड़ी बहुत मंजू कपूर के उपन्यास, कस्टडी पर आधारित है। ये कहानी तमिल दंत चिकित्सक डॉ इशिता अय्यर और पंजाबी सीईओ रमन कुमार भल्ला की प्रेम कहानी का पालन करता है। ईशिता अनुपजाऊ है और रमन की बेटी रुही से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई है, जो अपने तलाकशुदा पिता के साथ रहती है।
रमन की पूर्व पत्नी शगुन अपने प्रेमी अशोक खन्ना के साथ रहती है। परिस्थितियों के कारण, रमन और इशिता एक दूसरे से शादी करते हैं। फिर एक दूसरे के साथ प्यार में पड़ जातें हैं। इस कहानी ने लोगों को इतना प्रभावित किया कि इसने 50 से अधिक पुरस्कार जीते हैं। वैसे आपको बता दें कि आजकल एक बार फिर से ये सीरियल चर्चा में आ गया है जी हां क्योंकि इसकी कहानी ने जैसा मोड़ लिया है काफी लोग उससे नाराज है। खबरों के अनुसार इस शो में रौशनी यानी विदिशा श्रीवास्तव के किरदार को मार दिया जाएगा, सीरियल में रौशनी आदित्य के बच्चे की माँ बनने वाली है और लेबर पेन के दौरान उसकी मौत हो जाएगी।
दरअसल बताया जा रहा है कि रौशनी को लेबर पेन शुरू होंगे और उसी वक़्त इशिता उसे हॉस्पिटल ले जाएगी, लेकिन कुछ ऐसा होगा जिस कारण उसे बचाया नहीं जा सकेगा, हालांकि वो बच्चे को जन्म दे देगी। इसके अलावा, वो बच्चा लड़का होगा जिसको इशिता आदि का पुनर्जन्म मानेगी और उसका पालन-पोषण करेगी लेकिन रमन उस बच्चे को आदि की आखरी निशानी समझकर अपने पास लाना चाहेगा और इसके लिए वो पूरी कोशिश करेगा।
इशिता द्वारा अपने ही बेटे आदित्य को गोली मारने का ट्रैक बहुत किसी को रास नहीं आ रहा। वहीं कुछ लोग तो ये भी मान रहे हैं कि एकता कपूर के सीरियल का इतिहास दोहरा रहा है जो बहुत सालों पहले क्यूंकि सास भी कभी बहु थी में हुआ था। दरअसल कई लोगों ने तो ये भी कह दिया है कि एकता कपूर के पास अब कहानी नहीं बची है वो बस पुरानी चीजों को ही दोहरा रही है इससे अच्छा है कि वो इस शो को बंद कर दें। जिसके बाद कई लोगों ने ट्विट करना शुरू कर दिया।