फनी जोक्स :पप्पू- यार ये शादी का मतलब जानते हो? गप्पू- शादी का मतलब खुशी से जीवन जीना पप्पू- अरे नहीं

जीवन में तनाव से दूर रहने के लिए हंसना और मुस्कुराना बहुत जरूरी है. काम-काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइनें आपको हंसने पर मजबूर कर देती हैं, जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

 

पप्पू- यार ये शादी का मतलब जानते हो?
गप्पू- शादी का मतलब खुशी से जीवन जीना
पप्पू- अरे नहीं यार इसका असली मतलब कुछ और है।
गप्पू- अच्छा तो बताओ क्या होता है इसका मतलब?
पप्पू- धूमधाम से खुद की सुपारी देना

चिंटू- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन इंसान रईस बनता जाता है
पिंटू- वो कैसे?
चिंटू- बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में,
मोती आखों में शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं…
चिंटू की बात सुनकर पिंटू अभी तक बेहोश है।

 

पप्पू- यार, लड़कियों का ही अच्छा है…
शादी से पहले पापा की परी होती हैं और
शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं…
गप्पू- और लड़के?
पप्पू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं
और शादी के बाद बीवी से…

 

पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…
पत्नी – थैंक्स…
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं

 

चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी !
चिंटू- सौ फीसदी… क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।

टप्पू- आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया.
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं.
डबलू – अरे, मैंने तो आज पूरे परिवार को ही बुद्धू बना दिया.
बाथरूम में नहाने के लिए गया और बस कपड़े बदलकर बाहर आ गया.

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो…
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull देखते ही
2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है
कि दरवाजा धकेलना है कि खींचना.

 

पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी.
पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी
जैसे ही सिक्का डालने गई तो पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई.
पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला – हे भगवान, इतनी जल्दी सुन ली.

लड़की- किस्से वो सारे सही थे,
इतने बुरे मेरे हालत नहीं थे,
शादी से पहले, जो शादी पर जोक्स पढ़ते थे,
शादी के बाद लगा, वो जोक्स नहीं थे.

 

पति- जरा अलामारी से फाइल लेती आना.
पत्नी- यहां तो कहीं फाइल नहीं दिख रही है.
पति- तुम तो हो ही अंधी, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकती,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगी, इसलिए मैं पहले ही ले आया था.
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ.

सुरेश- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है,
इतनी खुशी का राज़ क्या है?
रमेश- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है,
लग जाये तो वो हंसती है,
नहीं लगे तो मैं हंसता हूं.