फनी जोक्स : वकील- ऐसा क्या हुआ कि शादी के दुसरे दिन ही तलाक दे रहे हो .पति – मैंने इससे कहा था घुंघट उठाओ
कहते हैं कि जीवन में दुःख और सुख तो लगे ही रहते है पर हर परिस्थिति में जो व्यक्ति खुश रहता है वही असली सिकन्दर कहलाता है और जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।तनाव ऐसी चीज है जिसके गिरफ्त में आने से हर कोई धीरे धीरे खत्म होते जाता है, उसे पता नहीं चलता है कि वो अपने जीवन के कौन से पल जी रहा है इसीलिए हमे अपने जीवन में खुश रहने के कोई भी मौके नहीं छोड़ना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्पेशल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको खुब हंसाने वाले हैं। तो आइए पढ़ते हैं ये मजेदार जोक्स जो अभी बिल्कुल नए हैं और आपने इन्हें कभी नहीं पढ़ा होगा।
1.एक बार संता प्लेन से मुंबई जा रहा था
वह बार-बार टॉयलेट जा रहा था
यह देख एयर होस्टेस ने पूछा-
आप 5 मिनट में 4 बार टॉयलेट जा चुके हैं
क्या आपको चैन नहीं है?
संता रोते हुए चैन तो है जी, लेकिन खुल नहीं रही है.!!
2. टीचर छात्र से-बताओ शादी मे दूल्हा दुल्हन को 7 फेरे ही क्यों लगाने पड़ते है?
छात्र-क्योंकि प्रत्येक फेरा 360 डिग्री का होता है
सर और 360 एक ऐसी संख्या है
जो 1 से 9 तक के अंकों मे केवल 7 से विभाजित नही होती
इसलिए 7 फेरों का सम्बन्ध “अविभाज्य” है।
3.पत्नी को एक थप्पड मारने की सजा 1000रुपये जज साहब ने सुनाई..
तब संता ने जज को पुछा :- “दुसरा एक थप्पड मार दु..??
जज गुस्से से :- क्यो..??
संता :- क्योंकि छुट्टा नहीं है मेरे पास, 2000 रुपये का नोट है।
4. पप्पू अपने छः महीने के बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था, बच्चा बहुत रो रहा था!
रास्ते में गाँव के पंडित जी मिल गए! पंडित जी– इतना छोटा बच्चा क्या पढ़ेगा?
पपू – पढ़े या ना पढ़े इससे मुझे क्या लेना? मैं तो वही कर रहा हूँ जो सरकार कह रही है!
पंडित जी– क्या कह रही है सरकार?
पपू – दूसरा बच्चा कब पहला स्कूल जाये तब!
5.टीचर छात्र से-बताओ शादी मे दूल्हा दुल्हन को 7 फेरे ही क्यों लगाने पड़ते है?
छात्र-क्योंकि प्रत्येक फेरा 360 डिग्री का होता है
सर और 360 एक ऐसी संख्या है
जो 1 से 9 तक के अंकों मे केवल 7 से विभाजित नही होती
इसलिए 7 फेरों का सम्बन्ध “अविभाज्य” है।
6.मेरा तो दिमाग घूम गया सोच सोच कर
कुछ लोग शादी के बाद भी ब्ल’ड डोनेट करते हैं
आख़िर इतना बचता कहाँ से है
7.एक नब्बे साल का बुजुर्ग अपने दोस्त से बोला-
जी चाहता है मैं शादी कर लूं!
दोस्त- कर लो, इसमें सोचने की क्या बात है!
बुजुर्ग- किसी विधवा से कर लूं?
दोस्त- कुंवारी से कर लो
विधवा तो अपने आप हो जाएगी!!
8.पापा- मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है
मम्मी- जाओ जाओ..ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है
पापा- अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं
वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा या पापा को.. जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा
मम्मी- ठीक है जैसे ही पत्थर मारा..
बेटा- कौन है बे कमीने, बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ