बॉलीवुड में ‘कमीने’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले शाहिद कपूर भले ही सिंगल नहीं हैं, लेकिन आज भी उन पर लाखों लड़कियां मरती हैं. शाहिद कपूर ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी की थी. हालाँकि यह शादी अरेंज मैरेज थी लेकिन इस कपल के प्यार को देख कर कोई कह नहीं सकता कि इनकी लव मैरिज नहीं हुई है. आज इन्हें शादी के पूरे 5 साल हो चुके हैं. ऐसे में लॉकडाउन के बीच यह कपल अपनी सालगिरह मना रहा है. आईये इस ख़ास मौके पर देखते हैं शाहिद और पत्नी मीरा का वेडिंग फोटोशूट.
शाहिद की शादी पर टूटा था लाखों लड़कियों का दिल
गौरतलब है कि शाहिद जितने हैंडसम और डैशिंग हैं, उतने ही लोकप्रिय भी हैं. इन्होने जब अचानक से शादी की थी तो हर लड़की का दिल टूट गया था. बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर रह रही मीरा राजपूत इनकी अर्धांग्नी बन बैठेंगी, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. वहीँ मीरा भी शाहिद के चलते रातों-रात पॉपुलर हो गई थी. हर कोई उन्हें फॉलो करके जानने को बेताब था कि आखिर वह कौन हैं और कहाँ से आई हैं. बाद में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद और मीरा ने अपनी फर्स्ट मीटिंग से लेकर शादी तक के सफ़र की दास्तान बताई थी.
सत्संग के दौरान हुई थी मुलाकात
बता दें कि मीरा और शाहिद जब पहली बार मिले थे, तब मीरा ने अपनी बैचलर डिग्री कंप्लीट की थी. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई पूरी की थी. मीरा राजपूत का पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता आया है. वह और शाहिद की फैमिली एक ही सत्संग में जाया करते थे. इस बीच दोनों परिवार वालों के बीच रिश्ते की बातें चलना शुरू हो गई थी. ऐसे में परिवारों की रजामंदी के बाद शाहिद दिल्ली जा कर मीरा से मिले थे.
उम्र में है बड़ा फासला
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की उम्र में बड़ा गैप है. मीरा उनसे 13 साल छोटी है. ऐसे में जब शाहिद के घरवालों ने मीरा के बारे में बताया तो वह शादी के लिए तैयार नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पहले मीरा से मिलने को तैयार नहीं थे क्यूंकि वह उनसे काफी छोटी थी और उस समय केवल 21 साल की ही थी. लेकिन जब उन्होंने मीरा से मुलाकात की तो दोनों 7 घंटे तक बातें करते चले गए. जिसके बाद शाहिद को फील हुआ कि मीरा उनकी पत्नी बनने के लिए एकदम परफेक्ट है.
गुरूद्वारे में हुई थी शादी
मीरा और शाहिद की शादी एक गुरूद्वारे में की गई थी. शादी के समय मीरा ने हलके गुलाबी रंग का लहंगा पहना था जबकि उन्होंने लाल रंग की चुनरी से सिर ढंका हुआ था. इस कॉम्बिनेशन में मीरा बेहद अच्छी नजर आ रही थी. वहीँ सफेद रंग की शेरवानी में शाहिद भी किसी से कम नहीं लग रहे थे.
शादी के ठीक बाद इस कपल ने जमकर ठुमके लगाए थे. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शाहिद ब्लैक सूट में नाच रहे हैं जबकि मीरा ब्लू और वाइट रंग के खूबसूरत गाउन में दिख रही हैं. वहीँ शादी में मौजूद मेहमान मोबाइल से इस कपल के डांस को अपने कैमरा में कैद कर रहे हैं.