सफेद बालों को काला बनाने के लिए फिटकरी है बेहद कारगार, शहनाज़ हुसैन से जाने अप्प्लाई करने का तरीका

बालों का सफेद होना ज्यादातर लोगों के लिए एक समस्या है. इस समस्या से काफी लोग परेशान होते हैं लेकिन उम्र के साथ यह समस्या बढ़ती जाती है. लोग कलर करना शुरू करते हैं हालांकि, वह जानते हैं कि बालों में कलरिंग करने से कलर में मौजूद कैमिकल्‍स बालों को खराब करते हैं. लोग इस डर से बालों को काला रखने के नेचुरल तरीके तलाशते रहते हैं. वहीं, ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं, ‘बिना कलर के सफेद बालों को नहीं रंग सकते. लेकिन बाल बचाने के लिए बालों में 100% नेचुरल कलर्स यूज किया जा सकता हैं.’ इसमें एक फिटकरी है, शहनाज बताती हैं फिटकरी से शरीर को कई तरह के लाभ हो सकते हैं इसमें कोई शक नहीं है मगर, फिटकरी से बाल काले हो सकते हैं, इसके वैज्ञानिक तथ्‍य कहीं नहीं मिलते हैं. ‘

बालों को फिटकरी से लाभ?

दरअसल शहनाज ने बताया, ‘फिटकरी में हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. आयुर्वेद में भी इसे महत्‍व दिया है. फिटकरी में सॉफ्ट करने वाले तत्व भी होते हैं.’ फिटकरी बालों को भी लाभ देती है. इसके लिए रातभर के लिए बाल्‍टी में फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा डाल दें दूसरे दिन इसी पानी से बालों को धोलें’. वहीं ऐसा कहते हैं फिटकरी से बालों को धोने से हेयर फॉल नहीं होता. फिटकरी के पानी से बाल धोने से स्‍कैल्‍प से बदबू नहीं आती. अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो फिटकरी से बाल धोने पर उसमें भी आपको राहत मिल सकती है.


क्‍या फिटकरी से बालों को काला किया जा सकता है?

इसके जवाब में शहनाज बताती हैं, ‘आंवला, ब्रह्मी, करी पत्‍ता, नारियल का तेल आदि कुछ ऐसे पदार्थ हैं जो उम्र से पहले बालों को सफेद होने से रोकते हैं. हो सकता है कि फिटकरी भी बालों को सफेद होने से रोके. मगर यह सफेद बालों को काला नहीं कर सकती है. हालांकि, कई जगह बताया है कि गुलाब जल और फिटकरी को मिक्‍स करके लगाए तो सफेद बालों का रंग डार्क हो जाता है. मगर इसकी कहीं पुष्टि नहीं हुई है.’

सफेद होने से बालों को कैसे रोकें?

एक्सपर्ट शहनाज कहती हैं, ‘ बालों में गरम नारियल तेल लगाओ. फिर एक टॉवल को गरम पानी में डिप कर निचोड़े. इस टॉवल को बालों में बांधें. 5 मिनट तक बंधा रहने के बाद 3 से 4 बार इस प्रक्रिया को करें. इससे बालों को फायदा मिलता है साथ ही स्‍कैल्‍प तेल को एब्‍जॉर्ब करता है. वहीं ‘ शहनाज बालों में माइल्‍ड शैंपू यूज करने की राय देती है. वह बोलती हैं, ‘बाल ड्राय हैं तो आपको शैम्‍पू के बाद क्रीमी हेयर कंडीशनर लगाना चाहिए.’ इसके साथ ही शहनाज बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने के लिए स्‍प्राउट्स खाने का सुझाव देती हैं.