शाहरुख़ खान को दुनिया यूँ ही नहीं कहती किंग खान ,फिल्म के अलावा इन 7 साइड बिज़नस से करते है मोटी कमाई
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं है बल्कि उनका नाम ही उनकी पहचान बन चुकी है |आज के समय में किंग खान देश में नहीं बल्कि विदेश में भी अपना खूब नाम कमाया है |बता दे शाहरुख़ खान ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगो के दिल मे अपनी एक खास जगह बनाई है और आज भी किंग खान जिस भी फिल्म में काम करते है वो बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई करती है |वही शाहरुख़ खान आज के समय में बॉलीवुड के सबसे रईस सेलेब्स के लिस्ट में शामिल है और आपको बता दे शाहरुख़ खान फिल्मो में काम करने के अलावा भी कई स्त्रोतों से कमाई करते है और जिसके बारे में हम आज आपको यहाँ बताने जा रहे है |
1.बॉक्स ऑफिस शेयरिंग
हमारे बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपर स्टार्स कहे जाने वाले एक्टर्स शाहरुख़ खान ,सलमान खान ,आमिर खान ,अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के बारे में आपको बता दे की ये बॉलीवुड जगत के ऐसी एक्टर्स है जो किसी भी फिल्म में अगर काम करते है तो फिल्म में अपनी फीस तो लेते ही है साथ ही फिल्मो को हुए प्रॉफिट में अपना शेयर भी लेते है और बात करें इनके शेयर की तो ये किसी भी फिल्म के प्रॉफिट का 50 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करते है और ये इन एक्टर्स के कमाई का एक बड़ा स्त्रोत माना जाता है |
2.रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
शाहरुख़ खान के आमदनी का एक बड़ा स्त्रोत रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस है |बता दे इसमें जूही चावला और अजीज मिर्जा के साथ ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान भी को – ओनर बन चुके है और आपको बता दे शाहरुख़ के इस प्रोडक्शन हाउस का सालाना टर्न ओवर तकरीबन 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है और इससे भी किंग खान को बड़ी आमदनी होती है
3.किड्जेनिया
शाहरुख़ खान फिल्मो में एक्टिंग के साथ ही कई सारे महंगे विज्ञापनों से भी तगड़ी कमाई करते है |बता दे शाहरुख़ खान एक नामी ऐड कंपनी के साथ पार्टनरशिप किये है और इस ऐड कंपनी के लिए किंग खान जब भी कोई ऐड करते है तो उसका चार्ज लेने के साथ ही कम्पनी से ऐड का 26 प्रतिशत प्रॉफिट में भी अपना शेयर लेते है |बता दे किड्जेनिया ऐड कम्पनी का सालाना टर्न ओवर तकरीबन 100 करोड़ रुपये के आसपास है |
4.आईपीएल
किंग खान को एक बड़ा प्रॉफिट आईपीएल की वजह से भी होता है और आईपीएल में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में किंग खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की 55 परसेंट का शेयर है और यहाँ से किंग खान की बहुत ही तगड़ी कमाई होती है
5.एंडोर्समेंट
आपको बता दे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान कई सारे देसी और विदेशी ब्रांड को एंडोर्स भी करते है और किंग खान इन ब्रांड एंडोर्स के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए एक दिन के शूट के लिए चार्ज करते है जो इनकी आमदनी का बड़ा स्त्रोत माना जाता है |
6.अवार्ड शो
शाहरुख़ खान अक्सर ही टीवी पर आने वाले फेमस अवार्ड शो में शो होस्ट करते नजर आते है और साथ ही वे इन शो में एंटरटेनमेंट के लिए परफॉर्म करते हुए भी देखे जाते है |आपको बता दे किंग एक अवार्ड शो को होस्ट करने के के लिए लगभग 4 से 8 करोड़ रुपये तक चार्ज करते है जो इनकी कमाई का एक बड़ा जरिया है
7.शादी समारोह
आपको बता दे किंग खान ने अपने कई इंटरव्यू में ये बात कही है की वे किसी की भी शादी में जाकर वहां परफॉर्म करने में कोई भी गुरेज नहीं करते पर आपको बता दे किंग खान किसी की भी शादी समारोह में परफॉर्म करने के लिए तगड़ी फीस चार्ज करते है जो की करीब 4 से 8 करोड़ रुपये तक होती है |