बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार शाहरुख खान का परिवार इन दिनों मुश्किल समय से गुजर रहा है। जी हां, अभिनेता के लाडले बेटे आर्यन खान जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं। दरअसल, आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। रविवार को मुंबई से गोवा जा रहे उस जहाज में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे, जहां पर रेव पार्टी चल रही थी। इस पार्टी पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापेमारी की थी, जिसके बाद से ही आर्यन खान एनसीबी की कस्टडी में थे। पूछताछ के दौरान आर्यन ने एनसीबी के सामने ड्रग्स लेने की बात स्वीकार की थी।
बता दें मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को किला कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आर्यन खान समेत बाकी अन्य आरोपियों के द्वारा लगाई गई जमानत अर्जी को भी कोर्ट ने खारिज कर दी थी। आर्यन खान को आर्थर रोड जेल में भेज दिया गया है। इन दिनों ड्रग्स मामले की वजह से आर्यन खान सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस के मन में इस तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस केस का आर्यन खान के कैरियर पर क्या असर पड़ने वाला है।
वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का करियर फिल्मी दुनिया में शुरू होने से पहले ही बर्बाद हो गया है लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि आर्यन खान सालों पहले ही इंडस्ट्री में एंट्री मार चुके हैं। जी हां, आर्यन खान कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनके माध्यम से उन्होंने लाखों रुपए की कमाई भी की है। तो चलिए जानते हैं आखिर आर्यन खान ने किन-किन फिल्मों में काम किया था।
कभी अलविदा ना कहना
ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिनको यह बात मालूम होगी कि आर्यन खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। वह अपने पिता शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के अंदर उनका एक छोटा सा रोल था।
कभी खुशी कभी गम
आर्यन खान शाहरुख खान की फिल्म “कभी खुशी कभी गम” में भी काम कर चुके हैं, जिसके बारे में शायद बहुत कम लोगों को ही पता होगा। इस फिल्म में शाहरुख खान के रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं इसी फिल्म में आर्यन ने अपने पिता शाहरुख खान के बचपन का रोल निभाया था। यह फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी।
हम है लाजवाब
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने फिल्मों में अपनी आवाज का हुनर भी दिखाया है। जी हां, उन्होंने सालों पहले रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म “हम है लाजवाब” में बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट काम किया था और सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस फिल्म में अपनी आवाज देने के बाद आर्यन खान को बेस्ट डबिंग चाइल्ड वॉइस आर्टिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया था।
द लायन किंग
आर्यन खान ने एनिमेटेड फिल्मों की दुनिया में धमाल मचाने वाली फिल्म “द लायन किंग” में भी अपनी आवाज का जादू दिखाया था। इस फिल्म में आर्यन खान ने अपनी आवाज दी थी। उन्होंने इस फिल्म के किरदार सिंबा के लिए अपनी आवाज दी थी, जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
पठान
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म “पठान” साल 2022 में रिलीज होगी। यह फिल्म लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अहम किरदार में दिखाई देंगे। परंतु बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन सींस दिखाए जाएंगे, उसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी कई इनपुट दिए हैं।