मनुष्य अपने जीवन में कामयाब होने के लिए जमकर मेहनत करता है परंतु ऐसा कहा जाता है कि सफलता पाना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल उसे बनाए रखना है। अगर इंसान से छोटी सी भी भूल हो जाती है तो इसकी वजह से मेहनत से प्राप्त की गई सफलता खत्म हो जाती है। अगर हम बॉलीवुड के सितारों के बारे में बात करें तो बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां हर कोई आने का सपना देखता है परंतु इस इंडस्ट्री में आना बेहद कठिन है। रोजाना ही लोग फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी पाने का सपना देख कर आते हैं परंतु बहुत जल्द चले जाते हैं। इसके अलावा ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी परंतु इनकी एक छोटी सी गलती ने इनका बना बनाया कैरियर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। धीरे-धीरे यह सितारे असफलता के गहरे अंधेरे में खोते हुए चले गए। आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनसे बस एक गलती हुई थी और उनका फिल्मी करियर पूरी तरह से खत्म हो गया।
शक्ति कपूर
अभिनेता शक्ति कपूर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। 90 के दौर के सफल अभिनेताओं में से एक शक्ति कपूर का भी नाम आता है। चाहे विलेन का किरदार हो या फिर कॉमेडी रोल, यह अपने हर रोल को बेहतर तरीके से निभाना जानते हैं। लगभग सभी प्रकार के रोल में यह पूरी तरह से फिट और हिट साबित हुए थे। परंतु वर्ष 2005 में एक न्यूज़ चैनल ने शक्ति कपूर का स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें वह एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस से कॉम्प्रोमाइज करने की बात कर रहे थे। कास्टिंग काउच स्कैंडल में फंसने की वजह से शक्ति कपूर का फिल्मी करियर खत्म हो गया।
फरदीन खान
फरदीन खान भी एक सफल अभिनेताओं की श्रेणी में आते थे परंतु उनकी नशे की आदत ने इनका अच्छा खासा करियर खत्म कर दिया। फरदीन खान जब इंडस्ट्री के उभरते सितारे थे, उन्हीं दिनों वह ड्रग्स का सेवन करने के इल्जाम में गिरफ्तार हो गए थे। धीरे-धीरे इनको फिल्में मिलना बंद हो गई और यह गुमनामी के अंधेरे में खो गए।
जायद खान
जायद खान कभी इंडस्ट्री के हैंडसम स्टार कहे जाते थे परंतु फिल्मों के मामले में उनका चुनाव गलत साबित हुआ। फिल्म इंडस्ट्री में इनकी ज्यादातर फिल्में ना के बराबर हिट हुई थीं। एक के बाद एक इन्होंने कई फिल्में फ्लॉप दी, जिसकी वजह से इनका फिल्मी कैरियर खत्म हो गया।
अभिजीत भट्टाचार्य
अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी मधुर आवाज से लोगों का खूब प्यार बटोरा था। इन्होंने शाहरुख खान की कई फिल्मों में सुपरहिट गानों में आवाज दी थी परंतु विवादों में छाए रहने की वजह से इनका कैरियर खत्म हुआ। आपको बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य ने कई बार तीनों दिग्गज खान के खिलाफ भी इंटरव्यूज में जमकर आग उगली थी, जिसका खामियाजा उन्होंने अपनी सफलता से हाथ धो कर भुगतना पड़ा। उनकी इस छोटी सी गलती ने इनका कैरियर चौपट कर दिया।
मनीषा कोइराला
एक समय था जब मनीषा कोइराला ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह मशहूर अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थीं लेकिन नशे की आदत ने इनका कैरियर खत्म कर दिया।
अमन वर्मा
आप सभी लोग टीवी इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर और शो होस्ट अमन वर्मा को तो अच्छी तरह जानते ही हैं। इन्होंने एक्टर और शो होस्ट के तौर पर अच्छी खासी पहचान बनाई थी परंतु साल 2005 में हुए कास्टिंग काउच स्टिंग ऑपरेशन में फंसने की वजह से इनका चमकता हुआ करियर खत्म हो गया।
विवेक ओबरॉय
विवेक ओबरॉय ने फिल्म “कंपनी” से बड़े पर्दे पर अपना कदम रखा था। इस फिल्म के बाद यह काफी मशहूर हो गए। फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने अच्छा खासा नाम बनाया परंतु यह ऐश्वर्या राय के इश्क के समंदर में गोते लगाने लगे थे। विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय के प्यार के चक्कर में सलमान खान से दुश्मनी ले ली थी जो इनके लिए काफी भारी साबित हुई। धीरे-धीरे विवेक ओबरॉय को फ़िल्में मिलना बंद हो गईं। वर्तमान समय में यह लगभग पूरी तरह से फिल्मी दुनिया से गायब हो गए हैं। इनकी एक गलती ने इनका अच्छा खासा फ़िल्मी करियर खत्म कर दिया।