रणबीर कपूर हिंदी सिनेमा जगत के एक जाने-माने अभिनेता है जैसे कि आप सब लोग जानते ही हैं. बीते कुछ समय पहले ही इस एक्टर की फिल्म शमशेरा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. उनकी इस मूवी की जो हालत बॉक्स ऑफिस पर है. उसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मूवी करना रणबीर कपूर के करियर के लिए एक और बड़ा गलत फैसला साबित हो सकती है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे की फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से ही ढाई करोड रुपए की कमाई कर पाई है और यह मूवी पहले दिन की ओपनिंग की कमाई के मामले में नौवें नंबर पर है इससे पहले रणबीर कपूर की पहले दिन सबसे कम कमाई करने वाली मूवी ‘बर्फी’ है.
यशराज फिल्म की हालत हुई खराब
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि यशराज फिल्म्स की स्थापना हुए 50 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन इस साल इस बैनर तले बनी एक भी मूवी कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है. साल रिलीज हुई फिल्मों में रणवीर सिंह की ‘जयेश भाई जोरदार’ और अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज चौहान’ शामिल है. यह फिल्में भी सिनेमाघरों में जबरदस्त ओपनिंग नहीं कर पाई थी और इन को फ्लॉप साबित किया जा चुका है. लेकिन अब रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ की भी हालत कुछ सही दिखाई नहीं दे रही है. गौरतलब है कि इस मूवी ने अपनी रिलीजिंग के पहले दिन केवल 10 करोड़ की कमाई की है. जो कि इस फिल्म पर लगाए गए बजट से 10 गुना ज्यादा कम है. रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा पर खर्च की गई रकम 150 करोड रुपए बताई जा रही है हालांकि कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के निर्माण में इससे कई गुना ज्यादा पैसे खर्च किए हैं.
भूल भुलैया 2 से पीछे रह गई शमशेरा
बता दे कि फिल्म ‘शमशेरा’ को भारत में 4350 और विदेश में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और टिकट खिड़की पर इसके टिकट की कीमत भी काफी कम रखी गई थी. ताकि यह कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को अगर पीछे न भी छोड़ सके तो उसके बराबर की कमाई कर ले. लेकिन फिल्म निर्माताओं के यहां मंसूबे पूरे ना हो सके क्योंकि शमशेरा मूवी कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ की ओपनिंग के बराबर की कमाई नहीं कर पाई है. भूल भुलैया मूवी के पहले दिन की कमाई 14 करोड़ रुपए थी. इतना ही नहीं रणबीर कपूर की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई 2 बड़ी फिल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘पृथ्वीराज चौहान’ से भी कम रहा.
खराब फिल्मों से हो सकता है रणबीर को यह नुकसान
गौरतलब है कि फिल्म ‘शमशेरा’ के पहले दिन की कमाई कब खराब कलेक्शन उसके ट्रेलर के प्रति लोगों की रुचि को बताया जा रहा है. आप सभी लोगों को बता दें कि जिस दिन से इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था उसी दिन से लोगों ने इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स की तुलना ‘पृथ्वीराज चौहान’ और ‘ठग ऑफ हिंदुस्तान’ से करनी शुरू कर दी थी. जिसका इफेक्ट अब मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखा जा रहा है.