शेन वॉर्न के बेटे ने कहा- पिता पर गर्व है, मां के बयान ने हर किसी को कर दिया भावुक
दुनिया के सबसे आक्रमक और खतरनाक स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) अब हमारे बीच में नहीं रहे। 4 मार्च, शुक्रवार को वह इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। शेन वॉर्न का निधन 52 वर्ष की आयु में हो गया। रिपोर्ट की मानें, तो शेन वॉर्न का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। शेन वॉर्न थाईलैंड में मौजूद थे। ऐसा बताया जा रहा है कि शेन वॉर्न अपने विला में मौजूद थे और उन्हें वहां पर बेहोश पाया गया था। दिग्गज क्रिकेटर को उनके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
शेन वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत गमगीन है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच मातम पसरा हुआ है। शेन वॉर्न के आकस्मिक निधन से हर कोई हैरान हो गया है। स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले शेन वॉर्न ने विश्व क्रिकेट में अपनी गहरी और अमिट छाप छोड़ी थी। वह अपनी गेंद से ऐसा कमाल करते थे कि बल्लेबाज हैरान हो जाया करते थे।
शेन वॉर्न कुछ दिनों पहले ही मैच के दौरान मैदान पर नजर आए थे। सचिन तेंदुलकर से लेकर ब्रायन लारा तक, ने उनकी मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। विक्टोरिया सरकार की तरफ से शेन वॉर्न के परिवार को राजकीय सम्मान दिए जाने का प्रस्ताव भी दिया गया है।
शेन वॉर्न की पारिवारिक जिंदगी रही काफी विवादास्पद
आपको बता दें कि शेन वॉर्न की पारिवारिक जिंदगी काफी विवादास्पद रही है। परंतु उनके बच्चों पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा है। वॉर्न अपनी पत्नी से साल 2007 में ही अलग हो गए थे। उनका 23 साल का बेटा जैक्सन वाॅर्न (Jackson Warne) है। जैक्सन ने कहा है कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है। जैक्सन की दो बहने भी हैं, जिनका नाम समर और ब्रुक है। पिता की मृत्यु के बाद जैक्सन वाॅर्न का अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया था लेकिन पिछले दिनों ही उन्होंने चैनल 7 से बातचीत के दौरान यह कहा था कि मैं चाहता हूं कि वे मुझ पर गर्व करें।
पिछले 4 साल से पिता के साथ रह रहे थे जैक्सन
आपको बता दें कि अपने पिता शेन वॉर्न के साथ पिछले 4 साल से जैक्सन मेलबर्न में ही रह रहे थे। उन्होंने कहा कि “मेरी जिंदगी काफी निराशाजनक रही है। जब भी मैं कहीं जाता था, तो लोग कहते हैं आप शेन वॉर्न के बेटे जैक्सन हैं। यह कभी नहीं होता था इट्स जैक्सन। मैं सिर्फ जैक्सन बनना चाहता हूं।”
वही दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न की मां ने भी अपने बेटे की मौत पर सिर्फ यही कहा है कि अभी हम सदमे में हैं। हालांकि शेन वॉर्न की मां के इस बयान से एक बात स्पष्ट है कि उनके दर्द को समझा जा सकता है। दुनिया भर के फैंस मेलबर्न में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं।
किसी दूसरे पैरेंट्स से नहीं करना चाहते तुलना
दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न के बेटे जैक्सन ने मेंस हेल्थ ऑस्ट्रेलिया से बातचीत करने के दौरान यह कहा था कि “मैं पिता को सिर्फ पिता के तौर पर देखना चाहता हूं। मैं उनकी तुलना किसी दूसरे पैरेंट्स से नहीं करना चाहता। मैं उन्हें सिर्फ मुस्कुराते हुए देखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और मुझे उन पर गर्व है।” हालांकि उन्होंने कहा कि पिता की वजह से उन्हें शुरुआत में काफी दिक्कत हुई, लेकिन अभी मैं खुश हूं। आपको बता दें कि शेन वॉर्न ने जैक्सन के साथ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह अपने बेटे के साथ मस्ती करते हुए नजर आए।