दरअसल हमारे ज्योतिष शास्त्र में कुल बारह राशिंया बताई गई है और इन सभी राशियां गृहो के चाल पर निर्भर रहती है गृहो की चाल से इनपर प्रभाव पड़ता है, आपको बता दे कि शनि ग्रह को सबसे पापी ग्रह माना जाता है और शनि के साथ साथ मंगल को भी क्रूर ग्रह माना जाता है| ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि और मंगल दोनों को ही पापी ग्रह है अगर कुंडली में इनकी अशुभ स्थिति होती है तो ये इंसान को परेशानियों में डाल सकती है लेकिन अगर इनका भाव शुभ हो तो ये इंसान को सारे प्राप्त होते हैं|
मंगल ग्रह ऊर्जा शक्ति एवं पराक्रम का कारक है इसके अलावा या रक्तपात एवं उनसे संबंधित बीमारियों का भी प्रतिनिधित्व करता है आपको बता दे की मंगल धनु राशि में प्रवेश करने वाला है जहां शनि पहले से ही विद्वान है जिससे दोनों के बीच युति संबंध बन रहा है| ज्योतिष मैं क्रूर और पाप ग्रह का यह मिलन अशुभ और विनाशकारी माना जाता है| हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की स्थिति हमेशा बदलती रहती है और इनके बदलने से हमारे जीवन पर काफी गहरा असर पड़ता है कभी ये शुभ संकेत देते है तो कभी दुःख का कारण भी बनते है| कभी दो ग्रहों के मिलने का योग बनता है और ऐसे में इस बार जो शनि और मंगल का योग बना है ज्योतिष शास्त्र में इसे शुभ नहीं माना जा रहा है|
आपी जानकारी के लिए बता दे की इन दोनों ग्रहों के संयोग का सभी राशियों पर भी अच्छा बुरा दोनों तरह का असर पड़ेगा| इनके योग की वजह से व्यक्ति के जीवन में दुर्घटनाएं घटती है और प्राकृतिक आपदाएं आने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है अब शनि और मंगल आमने-सामने आने वाले हैं, जिसकी वजह से सभी राशियों पर अच्छे और बुरे असर पड़ेगा आपको बता दें कि मंगल ग्रह में शनि पहले से ही विराजमान हो चुके हैं, लेकिन अब मंगल ग्रह भी धनु राशि में प्रवेश करने जा रहा है |
ये बात तो आपको भी पता होगी कि 7 मार्च 2018 से मंगल ग्रह धनु राशि में गोचर कर चुका है और 2 मई 2018 तक वहीं रहेंगा आज हम आपको उन 4 राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके ऊपर इस योग की वजह से खतरा मंडरा रहा है|
1.वृषभ राशि
इस योग के बनने से शनि और मंगल ग्रह आमने-सामने आ जायेंगे, जिससे ये अशुभ हो जायेगा जिसकी वजह से वृषभ राशि के लोग गुस्सा करने और किसी भी वाहन का इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें, ऐसे में आपको कोई भी काम बहुत ही सोच समझकर करना होगा क्योंकि वाहन का इस्तेमाल करने से लोगों को चोट भी लग सकती है और आपके आर्थिक हालात थोड़े खराब रहने वाले हैं|
2.कर्क राशि
कर्क राशी वालो के लिए ये संयोग अच्छा नही मान अज रहा है कर्क राशि के लोगों को इस दौरान अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी है अगर कर्क राशि के लोग इस दौरान अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते तो उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो सकती है छोटी-छोटी बातों पर दूसरों से लड़ाई ना करें और सिर्फ अपने काम पर ही ज्यादा ध्यान दे|
3.धनु राशि
धनु राशि के लोगों पर मंगल ग्रह का सबसे ज्यादा असर हो सकता है इन लोगो का किसी महंगी चीज़ को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं वहीं बात की जाए धनु राशि की महिलाओं की तो धनु राशि की महिलाएं खुद के श्रृंगार के लिए कोई सामना खरीद सकती हैं|
4.मिथुन राशि
इस राशी वालो पर भी इस योग का असर दिखेगा मिथुन राशि के जिन भी लोगों की शादी हो चुकी हैं, उनके वैवाहिक जीवन में थोड़ी अनबन हो सकती है इसलिए आपको संभल कर रहने की जरूरत है इसलिए बिना वजह गुस्सा न करे और सबसे प्रेम पूर्वक व्यवहार करे|