हंसना सेहत के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए व्यस्त शेड्यूल के बीच हमें मुस्कुराने के लिए कुछ पल निकाल लेने चाहिए. इससे सेहत अच्छी रहने के साथ मन भी खुश रहता है. माइंड और मूड फ्रेश रखने के लिए आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले.
टिल्लू- पापा मुझे एक लड़की पसंद है,
मैं उससे शादी करना चाहता हूं..
पापा- क्या वो भी तुझे पसन्द करती है?
टिल्लू- हां जी हां..
पापा- जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता.
एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला…
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी,
चार दिन से कुछ नहीं खाया.
बुढ़िया अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोली – 400 खुले हैं?
भिखारी – हां हैं मां जी
बुढ़िया अम्मा – तो उससे कुछ लेकर खा लेना.
टिल्लू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.
टीटू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
टीटू- मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
मौंटी (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?
टीटू – अभी तो मार्किट आया हुआ हूं.
टीटू – भाई आज तो गज़ब हो गया
शीटू – लॉटरी लग गई क्या
टीटू -ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और फोन में
राष्ट्रगान चला दिया
शीटू -फिर ?
टीटू -फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही मैं खड़ा हो गया
और वह मेरी सीट पर बैठ गया.
पिंटू- यार आज सुबह-सुबह एक बिल्ली
ने मेरा रास्ता काट दिया…
टिल्लू- अच्छा फिर क्या हुआ?
पिंटू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का
एक्सीडेंट हो गया..हमसे पंगा लिया!
शादी में दुल्हन का बॉयफ्रेंड भी आया था…
दुल्हन के पिता- आप कौन हैं?
बॉयफ्रेंड- जी मैं सेमी फाइनल में फेल हो गया था ,
फाइनल देखने आया हूं.
मिंकी- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे.
उन दोनों में प्यार हो गया फिर भी उनकी शादी नहीं हुई .
चीकू- क्यों नहीं हुई शादी?
मिंकी- क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है.
पापा- इतने कम मार्क्स देखकर तो…
दो थप्पड़ मारने का मन कर रहा है.
शौंटी- हां पापा जल्दी चलो…
मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है…
फिर बेटे की हुई जूते-चप्पल से पिटाई.
पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB/day का
28 दिन के लिए.
पत्नी- घुस जा मोबाइल में…
टीटू कार में बैटरी लगवाने गया…
कारीगर-सर एक्साइड की बैटरी लगा दूं?
टीटू (कुछ देर सोचने के बाद):
यार कौन बार-बार आएगा,
तू ऐसा कर, दोनों ही साइड की लगा दो…
एक छिपकली की नीलामी हो रही थी
पहली बोली थी- दस लाख
दूसरी बोली थी- पचास लाख
तीसरी बोली थी- एक करोड़
इतने में जज साहब बोल पड़े-
इस छिपकली में ऐसी क्या बात है,
जो लोग इतनी ऊंची बोली लगा रहे हैं.
तभी किसी ने कहा- जज साहब,
इस छिपकली से बीवी डरती है.
इसके बाद जज साहब ने भी बोली लगाई.