पुलिस ने दर्ज किया शहनाज गिल का बयान, सिद्धार्थ की मौत को लेकर पूछे कई अहम सवाल

बीते गुरुवार को अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था। जिसके अगले दिन 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्‍मशान घाट पर किया गया और इस दौरान लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इसी बीच पुलिस ने अब अपने स्तर की कार्यवाही शुरू कर दी है और उनके परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमार्टम के बाद उनसे जुडे़े लोगों से पुलिस ने बात की और सबका बयान लिया है। पुलिस ने सिद्धार्थ की कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल का भी बयान दर्ज किया है। ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है।

मुंबई पुलिस ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट बताया था। हालांकि सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने एक्सिडेंट से मौत होने का कारण खारिज कर दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी नैचुरल डेथ हुई है। इसलिए नैचुलर डेथ मानकर अब पुलिस इस केस की जांच को एक दो दिन में बंद कर देगी।

वहीं परिवार के लोगों ने भी पुलिस को यही बयान दिया है कि अभिनेता की मौत नैचुलर तरीके से हुई है। परिवार के मुताबिक बुधवार से सिद्धार्थ की तबीयत सही नहीं थी और रात को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। परिवार की और से दिए गए बयान के अनुसार गुरुवार सुबह तीन बजे उनकी नींद खुली थी और उन्हें बेचानी होने लगी। सिद्धार्थ ने अपनी मां को इस बात की सूचना भी दी। मां ने उन्हें पानी पीने को दिया। बाद में उन्होंने आइसक्रीम भी खाई और फिर सो गए। सिद्धार्थ अपने जिम सेशन के लिए सुबह करीब 10 बजे उठते थे। लेकिन उस सुबह अलार्म बजने के बावजूद वो 10:00 बजे तक नहीं उठे। फिर उनकी मां उनके कमरे में गईं। सिद्धार्थ को उठाने की कोशिश की गई तो वो नहीं उठे। उन्हें तुरंत मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया। जहां सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनके तमाम चाहने वाले सदमे में हैं। वहीं शहनाज गिल का बुरा हाल है और अभी तक इस सदमे से वो बाहर नहीं आ सकी हैं। सिद्धार्थ के दोस्तों के अनुसार शहनाज किसी से बात नहीं कर रही हैं और मायूस हो गई हैं। शहनाज गिल को उनके भाई व मां ने संभाला हुआ है और उन्हें इस सदमे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला टी.वी जगत के बेहद ही फेमस चेहरे थे। उन्होंने ‘बाबुल का आंगन छूटे न’, ‘जाने पहचाने से’, ‘ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘बालिका वधू’ जैसे तमाम पॉप्युलर सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला  ‘झलक दिखालाजा 6’, ‘फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ में  भी नजर आए थे। ‘फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ शो के ये विजेता भी रहे। वहीं साल 2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ बॉलिवुड डेब्यू किया था। सिद्धार्थ इस समय कई प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे थे और फिल्मों में नजर आने वाले थे।