बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस वक्त सलाखों के पीछे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस फिर से अपनी रूटीन लाइफ में लौट आई हैं.राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने करीब एक महीने के लिए ख़ुद खुदको सबसे दूर कर लिया था, लेकिन अब एक्ट्रेस शूटिंग पर भी जा रही हैं और अपनी रूटीन लाइफ भी फॉलो कर रही हैं.हाल ही शिल्पा ने अपने घर पर गणपति जी का स्वागत किया.शिल्पा हर साल गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाती हैं. वहीँ गणपति जी का स्वागत करने के बाद शिल्पा, अक्षय कुमार के घर उनसे मिलने पहुंची.
दरअसल, 8 सितंबर को अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है इसके बाद कई स्टार अक्षय कुमार से मिलने उनके घर पहुंचे. जिसमें शिल्पा शेट्टी भी शामिल थीं.शिल्पा की कुछ फोटोज़ सामने आई हैं जिनमें वो सफेद सूट पहने अपनी कार में बैठी दिख रही हैं. हर साल की तरह इस साल भी शिल्पा ने गणपति जी का स्वागत धूमधाम से किया है बस इस बार उनके पति उनके साथ नहीं थे.एक्ट्रेस की फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें वो खुशी से गणपति जी को गााडी से उतारती दिख रही हैं.अक्षय कुमार की मां की तो एक्टर की मां पिछले कुछ दिन से बीमार थीं, और आईसीयू में थीं.
7 सितंबर को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर मां के लिए एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि अगले कुछ घंटे बहुत नाज़ुक हैं,उन्होंने फैंस से दुआओं की अपील की थी.8 सितंबर को एक्टर की मां का निधन हो गया इसकी जानकारी भी अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए ही दी.
एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘वो मेरा सबकुछ थीं….और आज अंदर से मैं बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं.मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया ने आज सुबह शांति से इस दुनिया को अलविदा कह दिया.वो मेरे पिता के साथ दूसरी दुनिया में जाकर मिल गईं. मैं और मेरा परिवार जिस मुश्किल वक्त से गुज़रा, उसमें मैं अपकी दुआओं की बहुत इज्ज़त करता हूं. ओम शांति.’
वही शिल्पा शेट्टी के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स ने अक्षय कुमार की मां की आत्मा की शांति की दुआएं मांगी है. इसमें अजय देवगन जैकलिन फर्नांडीस और सलमान खान भी शामिल है. सभी ने अक्षय कुमार की मां के निधन का दुख जताया है और अक्षय कुमार का इस दुखद समय में साथ देकर उनका हौसला बढ़ाया है. सलमान खान ने ट्वीट मैं लिखा –प्यारे अक्की तुम्हारी तुम्हारी मां के निधन की खबर बहुत दुखद है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी आपके और आपके परिवार से हमदर्दी है.