शिल्पा शेट्टी की 10 महीने की बेटी ने मनाया वियान संग पहला भाई दूज, एक्ट्रेस ने शेयर की ये क्यूट विडियो
नवंबर का महीना भारत में त्योहारों से भरपूर महीना होता है. ऐसे में दिवाली हो या फिर भाई-दूज, हर त्यौहार को बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है. आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े बड़े फ़िल्मी सितारे भी इन त्योहारों के रंग में खुद को ढाल लेते हैं. बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक बेहद प्यारा विडियो शेयर किया है जोकि काफी तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. बता दें कि शिल्पा शेट्टी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन फैन्स के साथ कोई न कोई नया विडियो या फिर तस्वीरें शेयर करती ही रहती हैं. ऐसे में उन्होंने इस बार भाई-दूज सेलिब्रेशन का एक शानदार विडियो पोस्ट किया है.
आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा और बेटे वियान राज का इस साल यह पहला भाई-दूज था जिसको लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड भी थीं. उन्होंने जो विडियो शेयर किया है, उसमे उनके दोनों बच्चे भाई-दूज का त्यौहार मनाते हुए साफ़ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. फैन्स को यह विडियो काफी पसंद आ रहा है. हर कोई विडियो देख कर अपनी पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं सामने रख रहा है.
दिल के दो टुकड़े
दरअसल, शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा हाल ही में 10 माह की हुई है. ऐसे में इस बार समीषा का वियान के साथ यह पहला भाई-दूज था.शिल्पा ने इस ख़ास मौके पर इंस्टाग्राम पर विडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ये दोनों मेरे दिल के टुकड़े हैं. वियान राज और समीषा अपना पहला भाई-दूज मना रहे हैं.” शिल्पा ने इसके आगे लिखा- “मैं इस बात के लिए काफी शुक्रगुज़ार हुआ कि मेरे बेटे वियान का छोटी बहन वाला सपना पूरा हो गया है.”
View this post on Instagram
नन्ही समीषा ने उतारी वियान की आरती
विडियो में दोनों बच्चे त्यौहार को मना रहे हैं और काफी खुश भी नज़र आ रहे हैं. विडियो में शिल्पा शेट्टी समीषा के साथ मिल कर वियान की आरती उतारने में मदद कर रही हैं. इसमें समीषा अपनी माँ यानि शिल्पा शेट्टी की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. वहीँ वियान आरती उतरवाते हुए काफी हैपी लग रहा है. दोनों का यह विडियो बेहद क्यूट है जोकि फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है.
View this post on Instagram
दिवाली भी रही काफी ख़ास
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा के लिए यह दिवाली भी काफी क्ल्हास रही है. क्यूंकि समीषा के लिए दिवाली का त्यौहार भी पहला था. दरअसल, समीषा का जन्म इसी साल फरवरी के महीने में हुआ था. ऐसे में कुंद्रा परिवार ने समीषा की पहली दिवाली में किसी चीज़ की कमी नहीं आने दी और बेहद धूम-धाम से पूजा भी की.