शोएब अख्तर ने अस्पताल से शेयर किया वीडियो, हुए इमोशनल, बोले- “बहुत तकलीफ में हूं…”

पाकिस्तान के शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते हैं। क्रिकेट की सबसे तेज रिकॉर्ड की गई गेंद उन्होंने ही फेंकी है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर के नाम विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद करने का रिकॉर्ड आज भी दर्ज है। शोएब अख्तर ने अपने करियर में काबिलियत के दम पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं और थोड़े भी हैं। उन्होंने अपने जीवन में जो मुकाम हासिल किया है, उसके लिए उन्होंने काफी कठिन मेहनत की है।

उनके लिए शोएब अख्तर से राहुलपिंडी एक्सप्रेस बनने तक का यह सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा था। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर खेलने के दौरान से ही घुटने की चोट की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इस परेशानी के चलते उन्हें एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इसी बीच शोएब अख्तर के घुटने की सर्जरी हो चुकी है और इसके बाद शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आए।

शोएब अख्तर ने इस बार कराई है घुटने की सर्जरी

आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सर्जरी करवाई है। घुटनों की सर्जरी करवाने पहुंचे शोएब अख्तर ने अस्पताल के बेड से एक वीडियो साझा किया है और फैंस के लिए संदेश दिया है। शोएब अख्तर ने कहा है कि वह इस वक्त तकलीफ में हैं और उन्हें फैंस की दुआएं चाहिए। 47 वर्षीय शोएब अख्तर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में शोएब अख्तर ने दोनों घुटने की सर्जरी कराई है।

शोएब अख्तर वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं की उम्मीद रखते हैं कि यह उनकी आखिरी सर्जरी होगी। शोएब अख्तर पिछले 10 साल से घुटने के दर्द से जूझ रहे हैं। उन्होंने इस बात पर खेद भी जताया है कि इस समस्या ने उनका करियर भी जल्द खत्म कर दिया अन्यथा यकीन था कि वह अगले 4 से 5 साल तक उचित क्रिकेट खेल पाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि शोएब अख्तर काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।

शोएब अख्तर ने इस वीडियो में कहा है कि उनके घुटने की सर्जरी सफल रही। उन्होंने अपने प्रशंसकों से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने को कहा। शोएब अख्तर वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “मैं 4 से 5 साल और खेल सकता था। हालांकि, मुझे पता था कि अगर मैं बहुत ज्यादा खेलता हूं, तो मैं जल्द ही व्हीलचेयर पर आ सकता हूं। इसी वजह से मैंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।” बता दें कि शोएब अख्तर पहले भी कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि कैसे वह घुटनों के दर्द से जूझ रहे हैं।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हैं शोएब अख्तर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar)

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर को 2000 के दशक का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता था। उनकी तेज गेंदबाजी के आगे कई बल्लेबाज धराशाई हो जाते थे। शोएब अख्तर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी है। शोएब अख्तर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 टी-20, 163 वनडे और 46 टेस्ट खेले। टी-20 में उनके नाम 21 विकेट, वनडे में 247 विकेट और टेस्ट में 178 विकेट हैं।