एक्टिंग में करियर बनाने के लिए अपनी 11 महीने की बेटी को छोड़कर मुंबई आ गयी थी शुभांगी अत्रे, पति को थी इस बात से आपत्ति
सीरियल ‘भाभी जी घर हैं’ पिछले कई सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और वही इस धारावाहिक में नजर आने वाले सभी किरदार दर्शकों के बीच भी काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं| वही बात करें सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे की तो वर्तमान समय में शुभांगी अत्रे किसी परिचय की मोहताज नहीं है और इन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती के बदौलत टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है|
शुभांगी अत्रे का जन्म 11 अप्रैल सन 1981 को मध्यप्रदेश के पचमढ़ी शहर में हुआ था और इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई यही से पूरी की थी और फिर इंदौर से इन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई की है| शुभांगी अत्रे ने हाल ही में बीते 11 अप्रैल 2022 को अपना 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और और आज हम आपको शुभांगी अत्रे के लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं
शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम
आमतौर पर जहां बॉलीवुड और टीवी जगत की अभिनेत्रियां शादी के बाद अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह देती हैं वही शुभांगी ने इसके बिल्कुल विपरीत शादी के बाद अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इन्हें अभिनय की दुनिया में बेशुमार सफलता भी हासिल हुई है| आपको बता दें शुभांगी अत्रे ने साल 2007 में बिजनेसमैन पीयूष पूरी के साथ शादी रचाई थी और शुभांगी अत्रे का ससुराल मध्य प्रदेश में है परंतु वह अपने पति पीयूष के साथ पुणे में रहती थी|
शुभांगी अत्रे हमेशा से ही अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाने का सपना देखती थी और इसी वजह से शादी के बाद शुभांगी अत्रे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की| आपको बता दें शुभांगी अत्रे की बेटी जब महज 11 महीने की थी तभी उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और इतना ही नहीं अपनी नन्ही सी बच्ची को छोड़कर शुभांगी अत्रे पुणे से मुंबई आ गई थी हालांकि कुछ समय के बाद ही शुभांगी अत्रे के पति पीयूष और उनकी बेटी भी मुंबई आ गई और शुभांगी अत्रे अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहने लगी |
ऐसे शुरू हुआ करियर
शुभांगी अत्रे ने जब अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी तबु एक्टिंग के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी और इस वजह से अभिनेत्री ने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किए जिससे उन्हें ऑडिशन के बारे में जानकारी मिलने लगी और धीरे-धीरे शुभांगी अत्रे टीवी इंडस्ट्री में एंट्री कर ली| सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से शुभांगी अत्रे ने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और इसके बाद इन्होंने अपने करियर में ‘कस्तूरी’, ‘हवन’, ‘चिड़ियाघर’ और ‘दो हंसों का जोड़ा’ जैसे कई पॉपुलर सीरियल में काम किया है|
‘भाभी जी घर पर हैं’ से मिली खास पहचान
शुभांगी अत्रे को टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से सबसे ज्यादा पापुलैरिटी हासिल हुई है और वह इस सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाती है जिसे शुभांगी अत्रे से पहले टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे निभाया करती थी| शुभांगी अत्रे को इस किरदार की बदौलत टीवी इंडस्ट्री में एक खास पहचान मिली है और इस शो के लिए शुभांगी अत्रे को कई पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है|गौरतलब है की जब ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल शुभांगी को ऑफर हुए था तब उनके पति से उन्हें ये सुझाव दिया था की वो फ्रेश सीरियल में काम करें परन्तु शुभांगी ने अपने पति की बात नहीं मानी और इस सीरियल के ऑफर को एक्सेप्ट कर ली थी |