Site icon NamanBharat

पलक तिवारी ने सौतेले पिता पर कसा तंज, बोलीं- मेरी मां अकेले घर चलाती है, अगर कोई और कमाता तो…

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी करिश्माई लुक और स्टनिंग पर्सनैलिटी के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर में कई धारावाहिकों में काम किया है और उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। श्वेता तिवारी बीते कई सालों से अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं।

श्वेता तिवारी ने अपने अभिनय के इस लंबे सफर के दौरान कई प्रकार के उतार-चढ़ाव और आलोचनाओं का सामना किया लेकिन वह हर परिस्थिति का डटकर सामना करती रहीं। टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी ट्रैजडी से भरी रही है, यह सब यह हम सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं।

श्वेता तिवारी ने अपने जीवन में दो शादियां रचाई हैं और दोनों ही बार पति से उन्हें अलग होना पड़ा। दोनों शादियों से श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं। श्वेता तिवारी कई सालों से अकेले घर चला रही हैं और अकेले ही दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

आपको बता दें कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अब बड़ी हो गई हैं। पलक तिवारी आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। पलक तिवारी को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। पलक तिवारी इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्खियों का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने पहली बार अपने पिता के बारे में बातचीत की है, जिसके कारण वह सुर्खियों में आ गई हैं।

मां का हाथ बढ़ाना चाहती हैं पलक तिवारी

ऐसा कहा जाता है कि मां और बेटी एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं जो हर सुख दुख में एक दूसरे के साथ रहते हैं। अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक का जो बयान सामने आया है उससे यह बात साफ हो जाता है। पलक तिवारी ने हाल ही में यह कहा कि जीवन में उनका लक्ष्य अपने परिवार को पालना है क्योंकि वह अपनी मां श्वेता तिवारी को परिवार की एकलौती जिम्मेदारी से मुक्त कराना चाहती हैं। पलक तिवारी अपने मां के साथ घर की जिम्मेदारी उठाना चाहती हैं। काम करना चाहती हैं। यही नहीं बल्कि उन्होंने अपनी मां के एक्स हसबैंड अभिनव कोहली पर भी इशारों-इशारों में कटाक्ष किया है।

सौतेले पिता पर कसा तंज

एक इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने यह कहा था कि “मेरी मां हमेशा से अकेली कमाने वाली रही हैं और मैं उस दबाव को उनके पीछे से हटाना चाहती हूं। मैं वास्तव में पर्याप्त कमाई करना चाहती हूं ताकि मैं अपने भाई और उसकी शिक्षा पर जीवन भर दे सकूं। मैं अपनी मां, अपने नाना के मेडिकल बिल और अपनी नानी के मेडिकल बिल का भुगतान कर सकती हूं। मुझे आशा है कि वह कभी नहीं आएंगे। मेरे परिवार को जो कुछ भी चाहिए, मैं वह इंसान बनना चाहती हूं जिस पर वे भरोसा कर सकें।”

पलक तिवारी ने आगे यह कहा कि “मुझे पता है कि मेरी मां को रेयांश (भाई) को घर पर रखना पसंद नहीं है। भले ही वह एक रात के लिए ही क्यों ना हो। उनका बहुत प्यारा रिश्ता है। अगर परिवार में कोई और उसके अनुसार कमा रहा होता, तो वह उसके साथ घर में रहती और मुझे अपने भाई के लिए भी यही चाहिए।

मुझे पता है कि वह उसे छोड़ देती हैं और काम पर चली जाती हैं। ताकि वह हमारा भरण-पोषण कर सकें और मुझे पता है कि वह कितना काम करती हैं।” आपको बता दें कि पलक तिवारी, श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। वहीं श्वेता तिवारी और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली के बेटे रेयांश हैं।

पलक तिवारी का वर्क फ्रंट

अगर हम पलक तिवारी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो पलक काफी वक्त से फिल्म “रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर” को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में पलक तिवारी के साथ विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

Exit mobile version