500 रूपये की नौकरी से शुरू करके एक करोड़ रूपये जीत कर कमाया नाम, कुछ ऐसी रही श्वेता तिवारी की लाइफ
कुछ मुकाम पाने के लिए सभी को संघर्ष करना पड़ता है तभी सफलता मिलती है उसी तरह आज के समय में टीवी के लिए श्वेता तिवारी बेशक बड़ा नाम हो लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्हें कई चुनौतियां का सामना करना पड़ा. हालाँकि टीवी की दुनिया में बड़े किरदारों को निभाकर दर्शकों का दिल जीता साथ ही ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो को जीतकर परचम लहराया. 3 अक्टूबर को बीते उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लाइफ की कुछ बातें बता रहे हैं.
12 साल की उम्र में पहली नौकरी
इनका का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ. बाकी लगभग सारा बचपन उनका मुंबई में बीता. यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई की. वह अपने स्कूल में भी होने वाले नाटकों में अक्सर भाग लिया करती थीं. यही हाल उनका कॉलेज में भी रहा. श्वेता को अपने पैरों पर खड़ा होने की बहुत जल्दी थी. इसलिए, मात्र 12 साल की उम्र में ही उन्होंने एक ट्रैवलिंग एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था. यहां काम करने के श्वेता को 500 रुपये महीना मिलता था.
एकता कपूर ने दिया पहला ब्रेक
लगातार नाटकों से जुड़े रहने के बाद अचानक से टीवी की मशहूर निर्माता एकता कपूर की नजर श्वेता पर पड़ी. उस समय एकता अपने एक धारावाहिक ‘कलीरें’ के लिए एक अभिनेत्री खोज रही थीं. कॉलेज के ही एक नाटक में एकता को श्वेता पसंद आईं और उन्होंने अपने इस धारावाहिक के लिए उन्हें साइन किया.
इस धारावाहिक से बनाई देश के घर घर तक पहुंच
बता दें श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक ‘कलीरें’ से की. हालांकि इस शो में श्वेता का कोई बड़ा किरदार नहीं था. यह दूरदर्शन का एक धारावाहिक था जो 1998-99 में प्रसारित हुआ करता था. यहां से श्वेता को अपने करियर स्टार्ट मिल गया था फिर एकता ने उन्हें अपने एक और धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ में मुख्य भूमिका निभाने का मौका दिया. इस धारावाहिक में प्रेरणा शर्मा बसु का किरदार निभा कर वह है भारत के घर-घर में फेमस हुई.
19 साल की उम्र में ही कर ली शादी
करियर के शुरुआती दिनों में उनका ध्यान भोजपुरी फिल्मों के निर्माता और अभिनेता राजा चौधरी की तरफ गया. श्वेता और राजा दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. जब कुछ दिन इनकी दोस्ती को हुए हो गए तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया और वर्ष 1999 में ही शादी कर ली. उस समय श्वेता मात्र 19 साल की थीं.
अपने सह कलाकार से बढ़ गई थीं नजदीकियां
‘कसौटी जिंदगी की’ में श्वेता तिवारी के साथ सेजैन खान मुख्य भूमिका में थे. इस धारावाहिक में दर्शकों ने श्वेता और सेजैन की जोड़ी को बहुत पसंद किया. दोनों पर्दे के पीछे भी काफी करीब आ चुके थे. दोनों के अफेयर की खबरें भी आती रहीं लेकिन इन दोनों में से किसी ने कभी सामने आकर कोई खुलासा नहीं किया था.
राजा चौधरी से खटपट और पहला ब्रेकअप
जब मीडिया में सुजैन श्वेता के करीब आने की खबरें आती तो राजा का खून खौल उठता था. खबरें थी राजा धारावाहिक के सेट पर आकर कभी-कभी श्वेता के साथ बदतमीजी करते. राजा के शक का इलाज श्वेता के पास नहीं था इसलिए उन्होंने इस शादी को वही खत्म करने के बारे में सोचा था.
परिवार संभालने की आखिरी कोशिश
श्वेता जल्द से जल्द अलग होने की सोच रही थीं. लेकिन उन्होंने अपनी शादी को एक और मौका दिया. इन दोनों ने एक जोड़ी बन कर टीवी के रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया. शो के दौरान इन दोनों का तालमेल बहुत अच्छा रहा और दोनों का तालमेल देखकर सबको यही लग रहा था कि शायद राजा और श्वेता के बीच में अब सब कुछ ठीक हो गया है. लेकिन, जब ये दोनों शो से बाहर निकले, उसके कुछ ही समय बाद फिर से इन दोनों के बीच झगड़े हुए.
‘बिग बॉस’ जीतकर पाया एक करोड़ रुपये का इनाम
श्वेता और राजा वर्ष 2007 में अलग जरूर हो गए लेकिन जायदाद के कुछ मसले की वजह से इनका आधिकारिक रूप से तलाक वर्ष 2011 में पूरा हुआ. इसी बीच उन्हें टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के चौथे सीजन का हिस्सा बनने का मौका मिला. इस शो की विजेता श्वेता बनीं. शो जीतने पर उन्हें ट्रॉफी के साथ एक करोड़ रुपये का इनाम जीता.
बेटी की वजह से तोड़ दी दूसरी शादी
श्वेता और अभिनेता अभिनव कोहली की मुलाकात धारावाहिक ‘जाने क्या बात हुई’ के सेट पर हुई और तीन साल एक दूसरे के साथ तालमेल बैठाने के बाद इन दोनों ने शादी की और एक बेटा हुआ. हालांकि, जल्द ही श्वेता की तरफ से अभिनव के खिलाफ भी प्रताड़ना की खबरें आने लगीं. उन्होंने अभिनव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने अभिनव को गिरफ्तार कर लिया. अभिनव पर आरोप था कि वह अपनी सौतेली बेटी पलक को गंदी निगाहों से देखते थे. और वर्ष 2019 में अभिनव और श्वेता अलग हो गए. अब श्वेता अपनी बेटी पलक और बेटा रेयांश के साथ रहने रही हैं.