रात में तबीयत खराब होने पर सिद्धार्थ शुक्ला ने खाई थी दवाई, सुबह मिले बेहोशी की हालत में
अभिनेता सिद्धार्थ शुल्का का आज निधन हो गया है और इस खबर से हर कोई दुखी है। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुल्का का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। हालांकि अभी तक मुंबई पुलिस ने सिद्धार्थ शुल्का की मौत किस वजह से हुई है, इसकी पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि अभिनेता की आयु महज 40 साल ही थी और ये मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते थे।
खबर के मुताबिक कल रात को सिद्धार्थ शुल्का दवाई खाकर सोए थे। रात को सोने से पहले उन्होंने कहा था कि वो आराम करना चाहते हैं। इसके बाद जब उन्हें सुबह उठाया गया तो वे बेहोश हालत में मिले। जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। जहां पर सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया गया।
इनका शव इस समय कूपर अस्पताल में है और सिद्धार्थ शुक्ला की बहन और बहनोई यहां पर ही मौजूद हैं। सिद्धार्थ की मां को अब तक बेटे के निधन की जानकारी नहीं दी गई है। सिद्धार्थ के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। हालांकि पुलिस आगे की जांच कर रही है।
मुंबई पुलिस ने अभी मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है। मुंबई पुलिस के आला अधिकारी कूपर अस्पताल पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण का खुलासा हो सकेगा। इसके बाद पुलिस केस दर्ज कर सिद्धार्थ के करीबियों से पूछताछ करेगी।
ट्विटर पर आए लोगों के रिएक्शन
सिद्धार्थ के साथ काम कर चुके कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बिग बॉस के घर में उनके साथ प्रतिभागी के तौर पर रह चुकीं हिमांशी खुराना ने लिखा कि “ओह माय गॉड. ये यकीन मानना मुश्किल है. RIP सिद्धार्थ शुक्ला”
Oh my God. It’s hard to believe. RIP Sidharth Shukla #ripsidharthshukla
— Himanshi khurana (@realhimanshi) September 2, 2021
जबकि रश्मि देसाई ने ट्विटर पर टूटे दिल की इमोज को शेयर किया है।
?
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) September 2, 2021
लोकप्रिय गायक और संगीतकार अर्जुन कानूनगो ने लिखा है कि यकीन मानना मुश्किल है। हमें किसी को भविष्य के बारे में नहीं पता है। RIP
Truly shocking. We can’t ever truly know the future. RIP #SiddharthShukla
— Arjun Kanungo (@arjun_kanungo) September 2, 2021
साल 2008 में की थी करियर की शुरूआत
सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुअत की थी। इसके बाद उन्होंने टी.वी शो का रूख किया। ये सबसे पहले शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ में मुख्य किरदार में नजर आए थे। बाद में वह ‘जाने पहचाने से… ये अजनबी’ और ‘लव यू जिंदगी’ जैसे शो में दिखाई दिए। हालांकि उनको असल पहचान बालिका वधू सीरियल से मिली थी और इस शो में इनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। इस शो के बाद सिद्धार्थ ने कई सारे रियलिटी शो में काम किया था।
सिद्धार्थ शुक्ला ‘झलक दिखला जा 6’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13′ जैसे रियलिटी शो में नजर आए थे। खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ शो के ये विजेता भी रहे हैं। ‘बिग बॉस 13’ से ही इन्हें खासा पहचान मिली थी और ये घर-घर फेमस हुए थे।
इसके अलावा साल 2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने करण जौहर द्वारा निर्मित ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। वहीं ‘बिग बॉस 13’ जीतने के बाद इन्हें कई सारी फिल्म ऑफर हुई थी। जिनपर ये जल्द काम करने वाले थे।