इन दिनों सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 14 शुरू हो चुका है. सभी कंटेस्टेंटस की घर में एंट्री हो गई है. लेकिन इस बार के सीजन की खासियत यह है कि इसमें पिछले कुछ सीजन के मास्टरमाइंडस को वापिस बुलवाया गया है जोकि शो में बाकी घरवालों पर हुकूमत चलाते हुए भी देखे जा सकते हैं. इनमे हिना खान, गौहर खान और पिछले सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला शामिल हैं. बता दें कि कलर्स टीवी चैनल के इस रियलिटी शो को पिछले सीजन में शुक्ला जी ने काफी लोकप्रियता दिलवाई थी. वहीँ इस बार भी फैन्स उनके शो का हिस्सा बनने से काफी खुश हैं. हालाँकि इससे पहले सब उन्हें शहनाज गिल के साथ रोमांस करते देख रहे थे लेकिन इस बार घर में वह अन्य हसीनाओं संग इश्क फरमाते दिखाई देने जा रहे हैं.
दरअसल, कोरोना काल में बिग बॉस हाउस में टास्क काफी सोच समझ कर बनाए जा रहे हैं. ऐसे में घर की लड़कियों को सिद्धार्थ शुक्ला के साथ टास्क दिया गया था. इस टास्क में वह रवीना टंडन के सुपरहिट गीत ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नाचती हुई नज़र आ रही हैं. इस गरमाहट भरे गीत में जहाँ आप शुक्ला जी को डांस में डूबे देखेंगे, वहीँ निक्की तंबोली उन पर एक प्लेट फेंकती नज़र आ रही हैं जिसके बाद घर के सभी लोग निक्की के खिलाफ एकजुट होते हुए नज़र आ रहे हैं.
शो में हुआ फुल ड्रामा
बीते एपिसोड में बिग बॉस हाउस में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिला था. शो के शुरू में निक्की तंबोली काफी ड्रामा करती नज़र आई. वह जिद करती दिखी कि उन्हें और ज्यादा मेकअप का सामान चाहिए. वहीँ दूसरी और घर के अन्य सदस्य भी जमकर शो में अपनी अपनी बात रखते नज़र आए. हालाँकि घर में रहने वाले सभी सदस्य ज्यादा भोजन पाने की उम्मीद में रहते हैं लेकिन घर की महिलाओं को केवल सात ही चीज़ें ले जाने की अनुमति दी गई है. शो में आपने देखा होगा कि किस तरह से सभी घरवाले निक्की के खिलाफ एक गुट बना लेते हैं जबकि निक्की अपनी ही जिद पर अडी रहती है.
शो में हुई निक्की और सिद्धार्थ की फ्लर्टिंग
बता दें कि बिग बॉस के पिछले एपिसोड में सिद्धार्थ और निक्की तंबोली की बीच काफी फ्लर्टिंग देखने को मिली. निक्की सिद्धार्थ को कहती नज़र आई कि वह उनसे शादी करना चाहती हैं. जबकि सिद्धार्थ ने भी जवाब में कहा कि निक्की उनसे प्यार करती है और वह भी उनसे प्यार करते हैं. इस बीच दोनों हँसते हुए दिखाई देते हैं. हालाँकि यह सब बातें महज़ मजाक का हिस्सा थी और इनमें कुछ भी सीरियस नहीं था.