Site icon NamanBharat

सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचे आसिम रियाज, फोटो शेयर कर लिखा भावुक संदेश

मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर विंदू दारा सिंह, हिमांशी खुराना, डॉली बिंद्रा और सौम्या टंडन सहित कई टीवी सितारों ने शोक जताया है। अभिनेता की मौत की खबर आने के बाद हर कोई दुखी है। इसी बीच आसिम रियाज इनके अंतिम दर्शन करने के लिए कूपर अस्पताल पहुंचें।

बिग बॉस हाउस में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला ने काफी समय एक साथ गुजारा था। सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम इस शो की शुरुआत में दोस्त हुआ करते थे। हालांकि बाद में इनकी ये दोस्ती दुश्मनी में बदल गई थी।

वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद आसिम अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने काफी समय बिताया और अपने दोस्त को आखिरी विदाई दी। इसके अलावा आसिम रियाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शोक संदेश भी लिखा । आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर लिखा है, ‘भाई तुमसे जन्नत में मिलूंगा. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे..

 

आसिम रिजाज के अलावा बिग बॉस में हिस्सा ले चुके हिन्दुस्तानी भाऊ भी कूपर अस्पताल पहुंचे थे। हिन्दुस्तानी भाऊ और सिद्धार्थ अच्छे दोस्त थे। राहुल महाजन भी सिद्धार्थ शुक्ला के अच्छे दोस्त थे। वो भी कुछ देर पहले ही कूपर अस्पताल पहुंचे।

घर पर पहुंचे गई दोस्त

सिद्धार्थ शुक्ला के करीबी दोस्त उनकी अंतिम यात्रा के लिए उनके घर भी पहुंचने लगे हैं। कलाकार राजकुमार राव भी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने के लिए इनके घर आए हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त जय भानुशाली कुछ देर पहले ही अपने परिवार के साथ एक्टर के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त आरती सिंह भी इनके घर पहुंचीं हैं।

अदाकारा शेफाली जरीवाला ने भी सिद्धार्थ की मां से मुलाकात की। आपको बता दें कि शेफाली और सिद्धार्थ ने एक दूसरे को डेट किया था।

सलमान ने किया याद

सिद्धार्थ की मौत के बाद सलमान खान ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया है। ‘बिग बॉस’ के होस्‍ट सुपरस्‍टार सलमान ने ट्विटर पर लिखा, ‘तुम बहुत जल्‍दी चले गए सिद्धार्थ… तुम बहुत याद आओगे। परिवार के साथ मेरी संवदेनाएं। ईश्‍वर आत्‍मा को शांति दे।’

 

सिद्धार्थ के परिवार ने जारी किया बयान

सिद्धार्थ शुक्‍ला की टीम ने परिवार की ओर से एक बयान जारी किया है। परिवार ने इस मुश्‍क‍िल वक्‍त में फैन्‍स और चाहने वालों से संयम बरतने की अपील की है।

गौरतलब है कि कल बुधवार को सिद्धार्थ की तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में ये दवाई खाकर सो गए थे। वहीं सुबह जब उनको उठाया गया तो ये बेहोश मिले। ऐसे में इनके परिवार वाले इन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। जहां पर सिद्धार्थ को डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस के एक सोर्स ने बताया कि रात 3 से 3.30 बजे के करीब सिद्धार्थ शुक्ला की तबियत थोड़ी खराब हुई थी। उन्हें बैचेनी और सीने में दर्द हो रहा था। उन्होंने अपनी मां को इसके बारे में बताया। जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने उन्हें पानी पिलाया और उन्हें सुला दिया। हालांकि, सुबह सिद्धार्थ शुक्ला उठे ही नहीं।

अब सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम किया जाना है। जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। इनका पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों मिलकर कर रहे है।

Exit mobile version