Site icon NamanBharat

दरियादिल इंसान थे सिद्धार्थ शुक्ला, मुश्किल वक्त में प्रत्यूषा बनर्जी के पापा को पैसे भेजकर की थी मदद

टीवी के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला इतनी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह कर चले जाएंगे, इसके बारे में किसी ने सोचा भी ना था। अभी सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 साल की ही थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। उनको किसी भी प्रकार की कोई भी शारीरिक समस्या नहीं थी और वह अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान भी रखते थे परंतु अचानक ही गुरुवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से अभिनेता का निधन हो गया। अपने पीछे माँ और दो बड़ी बहनों को छोड़कर चले गए। इस खबर को जानने के बाद फैंस और करीबी दोस्त गहरे सदमे में हैं।

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हुआ। ओशिवारा शमशान घाट में परिवार और दोस्तों ने सिद्धार्थ को नम आंखों से विदाई दी। अभिनेता की मां रीता शुक्ला ने बेटे को मुखाग्नि दी और करीबी दोस्त शहनाज गिल भी वहीं पर मौजूद थीं। मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी।

ऐसा बताया जा रहा है कि बुधवार की रात सिद्धार्थ शुक्ला करीब 10:00 से 11:00 बजे के बीच घर वापस आए थे। उस समय के दौरान वह असहज महसूस कर रहे थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी करीबी दोस्त शहनाज गिल को अपने घर बुलाया और बेचैनी होने पर रात में कुछ वक्त के लिए वह अपनी दोस्त की गोद में ही लेट गए थे।

खबरों के अनुसार, अभिनेता की मां और दोस्त शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को नींबू पानी और आइसक्रीम भी दी। अगली सुबह सिद्धार्थ शुक्ला बेहोशी की हालत में मिले, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच करने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को मृत घोषित कर दिया।

भले ही आज सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच में नहीं रहे परंतु यह फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। सिद्धार्थ शुक्ला एक अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ दरियादिल इंसान भी थे। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला “बिग बॉस 13” के विजेता रह चुके थे और उन्होंने बॉलीवुड में भी अभिनय किया है।

अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड के बाद सिद्धार्थ शुक्ला उनके परिवार के लगातार संपर्क में बने रहते थे और उनकी सहायता करने के लिए हमेशा आगे रहते थे। इस बात की जानकारी दिवंगत प्रत्यूषा बनर्जी के पिताजी ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था।

सिद्धार्थ शुक्ला और प्रत्यूषा बनर्जी दोनों ही “बालिका वधू” सीरियल में काम कर चुके थे और उन्होंने इस सीरियल के माध्यम से घर-घर में अच्छी खासी पहचान बनाई थी। बालिका वधू धारावाहिक में सिद्धार्थ शुक्ला और प्रत्यूषा बनर्जी की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और दोनों ही दिवंगत कलाकारों ने एक साथ बिग बॉस में हिस्सा भी लिया था परंतु अब यह दोनों ही कलाकार इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। प्रत्यूषा बनर्जी ने पहले ही खुदकुशी कर ली थी।

प्रत्यूषा बनर्जी के पिताजी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि सिद्धार्थ बेहद भले इंसान थे। प्रत्यूषा की मृत्यु के बाद वह लगातार हमारे संपर्क में रहते थे। प्रत्यूषा बनर्जी के पिताजी शंकर बनर्जी ने यह कहा था कि सिद्धार्थ की मृत्यु की खबर ने उनको गहरा सदमा दिया है। उन्हें सिद्धार्थ की इतनी छोटी सी उम्र में मौत की वजह समझ नहीं आई। उन्होंने कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला को अपने बेटे की तरह मानते थे। उनकी और प्रत्यूषा के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। वह अक्सर प्रत्यूषा के परिवार से मिलने भी आया करते थे।

प्रत्यूषा बनर्जी के पिता जी ने यह बताया कि लॉकडाउन में सिद्धार्थ शुक्ला में उनके अकाउंट में जबरदस्ती ₹20,000 डाले थे। उन्होंने कहा कि प्रत्यूषा की मौत के बाद लोगों ने सिद्धार्थ और मेरी बेटी के बीच रिलेशनशिप को लेकर कई बातें भी कही थी। इसी वजह से सिद्धार्थ ने फिर हमारे घर आना छोड़ दिया था परंतु वह लगातार हमसे संपर्क में बने रहते थे। लॉक डाउन के दौरान हमारा हालचाल पूछते थे।

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच भी अफेयर की चर्चा हुई थी। सिद्धार्थ और शहनाज एक अच्छे दोस्त थे। ऐसा बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ के निधन से पहले रात को शहनाज गिल के साथ सिद्धार्थ थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि उनके लिए उनकी मां इस दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। सिद्धार्थ अपनी मां के बेहद करीब थे।

Exit mobile version