पुलिस को सौंपी गई सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, 3 डॉक्टरों की टीम ने की जांच, इस वजह से हुई मौत
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला बुधवार रात को कुछ दवाइयों का सेवन करके सोए थे परंतु वह अगली सुबह नहीं उठ पाए। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे थे और सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहते थे। ऐसा बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को आखिरी बार उनकी मां के साथ रात में वॉक करते देखा गया था। मुंबई पुलिस ने सिद्धार्थ शुक्ला की मां, बहन और जीजा का बयान दर्ज कर लिया है। अभिनेता के निधन के बाद उनके परिजन काफी सदमे में हैं।
आपको बता दें कि 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए और उनकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। पुलिस को सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है। कूपर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ओशिवारा पुलिस थाने को सौंपी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की आशंका नहीं जताई गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए उनके चाहने वाले घर पहुंच रहे हैं और अभिनेता के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला शारीरिक रूप से स्वस्थ थे और उन्हें कोई भी बीमारी नहीं थी परंतु अचानक से ही अभिनेता के चले जाने से परिजनों के साथ-साथ फैंस काफी सदमे में हैं। टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ फैंस को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि इस उम्र में व्यक्ति को कैसे हार्ट अटैक आ सकता है। अभिनेता की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है। परिवार ने भी उनकी मृत्यु को लेकर किसी भी तरह की आशंका नहीं जताई है। उनका कहना है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है।
अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देखें तो सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी परंतु इस रिपोर्ट को आने में 15 दिन तक का समय लग जाएगा। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी बॉडी का पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई थी और पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को उनके परिवार सुबह करीब 10:30 पर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की।
मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार शुक्रवार को ओशिवारा शमशान घाट पर किया जाएगा। उससे पहले उनकी बॉडी को मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। सिद्धार्थ शुक्ला की टीम के द्वारा जारी किए गए बयान में यह कहा गया है कि “हम भी उतने ही सदमे में हैं जितना आप सभी। हम चाहते हैं कि आप सभी इस कठिन समय में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हमारे साथ खड़े रहें। सिद्धार्थ की पीआर टीम के रूप में हम सभी से अनुरोध करते हैं कि उनके परिवार को शोक करने दें। हम सब दर्द में हैं। सिद्धार्थ प्राइवेट पर्सन थे इसलिए उनकी और उनके परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखिए।