इस बहादुर लड़की ने लगा दी जान की बाजी, साथियों के साथ नहर में डूब रहे 2 लोगों की बचाई जान
देशभर में कोई ना कोई हादसे होते रहते हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। एक ऐसा ही हादसा बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हो गया। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है। इसी हादसे के बीच 12वीं में पढ़ने वाली एक लड़की लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आई। जी हां, इस बहादुर लड़की ने यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की और उसने नहर में छलांग लगाकर दो लोगों की जिंदगियां बचाई।
हम आपको जिस लड़की के बारे में जानकारी दे रहे हैं उसका नाम शिवरानी लुनिया है, जिसकी उम्र 18 वर्ष की है। यह 12वीं कक्षा की छात्रा है। जब बस गहरी नहर में गिर गई तो लोग काफी बेबस हो गए थे लेकिन इसी बीच मसीहा बनकर शिवरानी पहुंची और उसने अपने साथियों की मदद से बस में सवार दो यात्रियों को मौत के मुंह से बाहर निकाला।
शिवरानी का ऐसा बताना है कि घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर व अपने परिवार के साथ अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। अचानक से ही उसने देखा, घर के सामने से एक बस काफी तेज रफ्तार से गुजरी। शिवरानी को उसी समय किसी अनहोनी का संकेत मिल गया था। वह काफी सहम उठी। चंद पलों में ही उसकी आशंका सच में बदल गई थी। शिवरानी के सामने ही वह बस सामने ही नहर में जा गिरी।
शिवरानी ने बताया कि जैसे ही उसने देखा कि बस नहर में गिर गई तो वह तुरंत ही अपने परिवार के साथ नहर की तरफ दौड़ी। आपको बता दें कि शिवरानी को तैरना आता था और उसने अपनी जान की परवाह किए बिना ही अपने परिवार लव कुश, सुरेंद्र, जगबंधन, रामपाल, धर्मपाल के साथ नहर में छलांग लगा दी। शिवरानी के लिए यह वह पल था जब धीरे-धीरे बस नहर में ओझल हो रही थी। धीरे-धीरे बस के अंदर पानी भरने लगा। इसी बीच बस में सवार यात्री बस की खिड़की से निकले और तेज बहाव में बहने लगे। तभी शिवरानी ने अपनी बहादुरी दिखाई और साथियो के साथ एक-एक करके यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवरानी को लोगों की सहायता करते हुए देख कुछ स्थानीय लोगों ने भी नहर में डूब रहे यात्रियों को बचाने के लिए छलांग लगा दी थी। इस तरह कई लोगों को डूबने से बचाया जा सका था। इस मुश्किल घड़ी में इस लड़की ने जो बहादुरी दिखाई है उसकी खूब तारीफ हो रही है।
‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई’
बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूँ।
अपनी जान की परवाह न करते हुए इस बेटी ने सीधी में घटनास्थल पर नहर में छलांग लगाकर दो नागरिकों की जान बचाई है।
मैं बेटी को धन्यवाद देता हूँ। पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है। ??https://t.co/MYvDHGQ5l1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2021
शिवरानी की बहादुरी की तारीफ खुद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है। उन्होंने एक ट्वीट में यह लिखा है कि “बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूं। अपनी जान की परवाह न करते हुए इस बेटी ने सीधी में घटनास्थल पर नहर में छलांग लगा कर दो नागरिकों की जान बचाई है। मैं बेटी को धन्यवाद देता हूं। पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है।” खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस हादसे में 47 लोगों कि अब तक जान जा चुकी है और 7 लोगों की जान बचाई जा सकी है।