इस नवरात्रि मात्र ₹5 रुपये में प्रसन्न होंगीं माता रानी, करें ये उपाय, दूर हो जाएंगे सारे दुख

मां दुर्गा की विशेष पूजा और अर्चना का त्यौहार शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की अलग-अलग पूजा की जाती है। नवरात्रि के दिनों में देवी मां दुर्गा के नौ रूपों का विशेष महत्व माना गया है। उनकी पूजा करने से जीवन में शक्ति का संचार होता है। व्यक्ति अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शक्ति के साथ आगे बढ़ता है। हर कामकाज में सफलता हासिल होती है। नवरात्रि के दिनों में भक्त देवी मां की पूजा-अर्चना करके इनको प्रसन्न करने की हर संभव कोशिश करते हैं। बहुत से लोग होते हैं जो नवरात्रि के 9 दिनों का उपवास रखते हैं और कुछ लोग पहली नवरात्रि और आखरी नवरात्रि का व्रत करते हैं और कन्या पूजन किया जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि नवरात्रि के दिनों में कुछ सरल से उपाय किए जाए तो इससे मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है। आज हम आपको नवरात्रि पर माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कुछ सरल उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनकी सहायता से आप देवी मां को खुश कर सकते हैं।

नवरात्री पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने के उपाय

सुपारी

अगर आप इस नवरात्रि पर मात्र ₹5 रुपये की सुपारी खरीद कर देवी मां को समर्पित करते हैं तो इसे माता रानी प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देंगीं, जिससे जीवन की बहुत सी परेशानियों का समाधान होगा।

पान

नवरात्रि पर माता दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के दौरान ताजे नए पान के पत्तों को लाकर उसके ऊपर ₹1 रुपये का सिक्का रखें और मां भवानी के समक्ष रख दीजिए।

रुई

मात्र ₹5 की रूई की सहायता से आप माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं। आप रुई खरीद कर माता रानी को अर्पित करें, इससे माता रानी उतनी ही प्रसन्न होंगी जितनी महंगे पौराणिक उपायों से होती हैं।

काले उबले चने

अगर आप नवरात्रि के दिनों में माता रानी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो यह बेहद सरल और सस्ता उपाय है। आप ₹5 के काले चने मां अंबे को अर्पित करें, इससे यह प्रसन्न होंगी।

गुड़

नवरात्रि के दिनों में माता रानी की पूजा-अर्चना करने के दौरान अगर आप महंगे प्रसाद और भोग इनको अर्पित नहीं कर सकते तो ₹5 रुपये का गुड़ खरीद कर लाएं और भक्ति भाव के साथ देवी मां के समक्ष रख दीजिए, इससे इनका आशीर्वाद मिलेगा।

मिश्री

अगर आप ₹5 रुपये की मिश्री खरीद कर माता को अर्पित करते हैं तो इससे इनका आशीर्वाद मिलता है। माता रानी मीठा भोग प्रेम से ग्रहण करती हैं।

मेहंदी-कुमकुम

आप मेहंदी और कुमकुम के छोटे-छोटे पैकेट खरीद कर माता रानी को अर्पित कर सकते हैं।

लौंग-इलाइची

आप नवरात्रि के दिनों में ₹5 रुपये की लौंग और इलायची खरीद कर मां दुर्गा को अर्पित करें।

ध्वजा

नवरात्रि के दिनों में आप लाल वस्त्र की छोटी सी ध्वजा माता रानी को अर्पित कीजिए, इससे माता रानी प्रसन्न होंगी।

उपरोक्त आपको शारदीय नवरात्रि में मात्र ₹5 रुपये में मां अंबे को किस प्रकार प्रसन्न कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी गई है। माता रानी अपने भक्तों की सच्ची भक्ति देखती हैं। अगर कोई भक्त श्रद्धा भाव से इनकी पूजा-अर्चना करता है और अपने सामर्थ्य अनुसार चीजें अर्पित करता है तो यह उतने में ही प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं। आप इन सरल तरीकों से देवी मां की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।