सिद्धू मूसेवाला के बाद सिंगर KK ने कहा दुनिया को अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री में फिर एक बार शोक की लहर
कईं सुपरहिट सोंग्स में अपनी मधुर आवाज के जरिए जान डालने वाले जाने-माने सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ़ केके अब इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा के लिए जा चुके है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि यह सिंगर अपनी मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में थी इन्होंने अपनी मधुर आवाज के दम पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया था. लेकिन कल यह सिंगर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं.
दरअसल कृष्ण कुमार कोलकाता में अपना एक कंसर्ट करने के लिए आए हुए थे लेकिन कंसर्ट करते समय कृष्ण की अचानक से तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद गायक को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने सिंगर को मृत घोषित कर दिया. केके अचानक इस तरह से इस दुनिया से चले जाने के बाद पूरी बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ी हुई है. उनके चाहने वालों को काफी बड़ा झटका पहुंचा है और लोग शोक व्यक्त कर रही हैं वहीं हिंदी सिनेमा जगत के कई सितारे भी सिंगर के निधन के बाद के बाद सदमे में है.
जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि अभी कुछ समय पहले ही पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसे वाला इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे लेकिन अभी तक लोग उनके दुख से उबर नहीं पाए थे कि अब एक और मधुर आवाज वाले सिंगर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. के के के इस दुनिया से चले जाने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में एक ऐसा खालीपन आ गया है जिसको अब कोई नहीं भर पाएगा. बताते चलें कि केके का अचानक से निधन हो जाने के बाद कई बड़ी-बड़ी हस्तियों जैसे कि नरेंद्र मोदी से लेकर अक्षय कुमार , सलीम मर्चेंट , अनु मलिक , जीत गांगुली और विशाल ददलानी शो व्यक्त किया है.
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे कि केके की उम्र 53 साल थी और वह 53 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए. फैंस कोलकाता में उनके द्वारा की गई उनकी आखिरी परफॉर्मेंस की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद उनके चाहने वाले काफी ज्यादा भावुक नजर आ रहे हैं और सबकी आंखें काफी नम है. केके के परिवार वाले कोलकाता ICMR हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं. इसी हॉस्पिटल में किसी की डेड बॉडी को रखा गया है जिसको पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार के हवाले कर दिया जाएगा.
लेकिन अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गायक के परिवार वालों की मदद करने के लिए एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है कि, ‘आज हमने एक मशहूर गायक को खो दिया है उनके निधन का हमें काफी ज्यादा दुख है. मेरे सहयोगी इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि अगर उनके परिवार वालों को किसी सहायता की जरूरत है तो उनके अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिवार वालों को सभी प्रकार की आवश्यक सहायता प्रदान की जाए.’