जो लोग शहरों में अपना जीवन व्यतीत करते हैं वह आम तौर पर कुछ दिनों के लिए गांव में प्राकृतिक का आनंद उठाने के लिए और अपनी छुट्टियां व्यतीत करने के लिए जाते हैं. प्रकृति की गोद में रहना हम सभी को काफी ज्यादा पसंद आता है. बचपन से खेत खलियान देखकर बड़े हुए एक्टर आशीष शर्मा ने भी अब कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. उन्होंने कभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया था कि कभी वह अपने खेतों में खेती करेंगे. बता दे आज आशीष शर्मा और उनकी पत्नी अर्चना तायडे दोनों ही एक्टिंग के साथ-साथ खेती भी करते हैं. यह बदलाव इन दोनों के जीवन में तब आया जब देश में कोरोनावायरस फैली हुई थी. आशीष ने ‘द बैटल ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि एक्टिंग करियर के साथ-साथ खेती से जुड़ने के पीछे उनका कारण क्या है.
‘सिया के राम’ सीरियल में राम का दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता आशीष शर्मा का कहना है कि, ‘कोरोना महामारी के दौरान जब संपूर्ण देश में लोक डाउन लगा था तब हमारे पास काफी ज्यादा समय था. हमें गांव में रहते हुए इस बात का अहसास हुआ कि जिस तरह से बीमारियां बढ़ती जा रही है और हमारी इम्यूनिटी काफी ज्यादा खराब हो रही है ऐसे में ऑर्गेनिक तरीके से फसल उगाना कितना जरूरी हो गया है. मेरे पिता किसान है और मैंने खेती करनी है अपने पिता से ही सीखी है.’ साथ ही अभिनेता ने इस बात का खुलासा किया कि उनसे ज्यादा और ज्ञानी खेती के बारे में जानने में दिलचस्पी उनकी पत्नी यानी कि अभिनेत्री अर्चना तायडे को थी.
जानकारी के लिए बता दे आशीष शर्मा के पिता अश्वनी शर्मा जयपुर से ताल्लुक रखते हैं. इनके पिता राजस्थान के प्रशासक अधिकारी भी रह चुके हैं. जानकारी के लिए बता दे आशिक के पिता खेती करने के काफी ज्यादा शौकीन थे. और इनके पास 40 एकड़ पुश्तैनी जमीन थी जिस पर यह खेती करते थे. रिटायर होने के बाद आशीष के पिता ने ऑर्गेनिक खेती करने की ट्रेनिंग भी ली थी और जो है अपने खेतों में कई प्रकार के अनाज फल और सब्जियां उगाते हैं. वहीं अभिनेता आशीष शर्मा का कहना है कि वह बचपन से ही खेती से जुड़े हुए हैं क्योंकि उनके पिता को बागवानी और खेती का काफी शौक था, इसलिए हमवह सरकारी बंगलों में भी रहते थे तो उनके पिता खेतों में दिलचस्पी दिखाते थे. यही कारण है अभिनेता भी खुद पेड़ पौधों के साथ बड़े हुए हैं. आगे बात करते हुए आशीष ने कहा, ‘लेकिन मुझे खेती में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन अब जब मैं अपने पिता को खेतों में काम करते हुए देखता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे अपने पिता की मदद करनी चाहिए.’
जानकारी के लिए बता दे 21 साल की उम्र में आशीष शर्मा एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए थे. लेकिन उन्हें शहर में मिलने वाली सब्जियों का स्वाद कभी भी पसंद नहीं आया. हालांकि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि जिसको वह सब्जी समझकर खा रही है. उसको कितने प्रकार के केमिकल से तैयार किया गया है. और अभिनेता ने इस बात का भी खुलासा किया कि सब्जियों को छोड़कर उनका बाकी का सभी राशन गांव से ही आया करता था.
वही आशीष के पिता का कहना है कि बचपन से ही आशीष को खेती में कोई इंटरेस्ट नहीं था वह एक्टिंग में अपने करियर बनाना चाहता था. मुझे काफी ज्यादा आश्चर्य हुआ जब आप ही इसने मुझे आकर कहा कि उन्हें ऑर्गेनिक खेती करना सीख लिया है. और उससे भी ज्यादा शेयर या तो मुझे तब हुआ. जब मैंने अर्चना तायडे को खेती के काम करते हुए देखा क्योंकि आशीष तो बचपन में खेतों से जुड़ा हुआ था. लेकिन अर्चना का पालन-पोषण तो मुंबई में ही हुआ है. इन सबके बावजूद भी आज वह बुवाई से लेकर कटाई तक सभी काम को अच्छी तरह से सीख गई है. आशीष के पिता ने बड़ी खुशी के साथ कहा कि, ‘मैं अपने बच्चों को ऑर्गेनिक खाना देने के लिए खेती करता हूं और मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि अब मेरे बच्चे भी चकाचौंध से दूर इसका में मेरा हाथ बंटा रहे हैं.’