स्मृति ईरानी एक ऐसी शख्सियत है जो मॉडलिंग से एक्टिंग और फिर राजनीति हर जगह खुद को अपने दम पर साबित कर चुकी है. स्मृति ईरानी ने बहुत ही कम उम्र से हर जगह खुद का साबित करने के लिए कड़ी मेहनत की है. स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ था. स्मृति ईरानी 3 बहनों में सबसे बड़ी हैं. स्मृति ईरानी अपने मिस इंडिया दिनों से अभी तक काफी बदल गई है. आइए देखें उनके ट्रांसफॉर्मेशन कुछ खास तस्वीरें.
हालांकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनीति में कदम रखने से पहले फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि उन्हें राजनीति में अपने पढ़ाई के दिनों से ही दिलचस्पी थी. इस बात का खुलासा खुद स्मृति ने ब्यूटी पेजेंट में किया था. बहुत कम ही लोग जानते है कि टीवी से पहले स्मृति ने मॉडलिंग भी की थी. स्मृति ईरानी ने साल 1998 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था.
दरअसल, स्मृति ईरानी उन दिनों 21 साल थीं जब उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. इस दौरान ही स्मृति से राजनीति को लेकर अपनी रुचि जगजाहिर कर दी थी.
बता दें कि स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी के किरदार से बेहद मशहूर हुई थीं. इसके साथ ही स्मृति ने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था.
दरअसल स्मृति ईरानी ने लोक सभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर राहुल गांधी को शिकस्त देकर राजनीति में भी अपना लोहा मनवा लिया था. स्मृति ईरानी ने साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. ज्वाइन करने के एक साल बाद ही उन्हें महाराष्ट्र की यूथ विंग का वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया. फिलहाल वह इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में टेक्सटाइल मिनिस्टर के पद पर कार्यरत हैं.
दिलचस्प बात है कि अपने ट्रांस्फॉर्मेशन का जिक्र कभी कभी स्मृति खुद इंटरव्यू के दौरान और सोशल मीडिया पर भी करती हैं. वे पहले काफ़ी ज़्यादा फिट थी. कुछ ही समय पहले स्मृति ने अपनी पुरानी और अब की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था ‘क्या से क्या हो गए देखते देखते’.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव पाई जाती हैं. आए दिन स्मृति इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वे कभी अपनी बेटी तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट द्वारा सुर्खियों में रहती है. वे अपने पोस्ट्स में सारे लेटेस्ट ट्रेंडिंग वीडियो को ट्वीट और पोस्ट करते हुए अक्सर नजर अती है.